Bihar Election 2025: भाजपा के सबसे अधिक तो रालोजपा के सबसे कम बीएलए
Bihar Election 2025 विशेष पुनरीक्षण कार्य चल रहा है पर कई राजनीतिक दलों ने अभी तक बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची नहीं दी है। 12 पार्टियों में से केवल पांच ने ही बीएलए तैनात किए हैं। भाजपा के सबसे ज्यादा बीएलए हैं जबकि रालोजपा के सबसे कम। जनसुराज पार्टी का नाम सूची में शामिल नहीं है जिस पर पार्टी ने आश्चर्य जताया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Election 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है। 26 जुलाई को इसकी अंतिम तिथि है। इससे पहले से ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठक कर उन्हें बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नामित करते हुए सूची देने को कहा जा रहा है, लेकिन अब तक कई पार्टियां ऐसी हैं जो चुनाव में दमखम दिखाने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन अब तक एक भी बीएलए की तैनाती की और न इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को दी है।
निर्वाचन कार्यालय की सूची में मान्यता प्राप्त 12 राजनीति दलों के नाम हैं। इनके द्वारा दिए गए बीएलए की सूची जारी की गई है। इसके अनुसार सबसे अधिक भाजपा के अधिक तो सबसे कम बीएलए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी अब तक मात्र 60 बीएलए की सूची दी है।
सात पार्टियों ने एक भी बीएलए तैनात नहीं किया
विशेष गहन पुनरीक्षण यानी मतदाता सत्यापन के दृष्टिकोण से बीएलए की तैनाती महत्वपूर्ण मानी जाती है। इससे राजनीतिक दलों की चुनाव को लेकर तैयारियां व गंभीरता का पता लगता है। जारी सूची के अनुसार अब तक 12 में से मात्र पांच दलों की ओर से बीएलए की तैनाती बूथों पर की गई है। वहीं, सात पार्टियों ने एक भी बीएलए तैनात नहीं किया है और न इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को दी है।
बीएलओ के साथ मिलकर पुनरीक्षण में देना है सहयोग
विशेष गहन पुनरीक्षण में इन बीएलए को बीएलओ के साथ मिलकर सहयोग करना है ताकि सत्यापन कार्य पूरी शुद्धता व पारदर्शिता से हो सके। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 आवेदन प्रतिदिन सत्यापन के लिए बीएलए संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं। जिले में संचालित इस कार्यक्रम में भी बीएलए की सक्रियता अभी शत-प्रतिशत नहीं देखी जा रही है। लोजपा (रामविलास) पार्टी ने भी अब तक एक भी बीएलए की सूची नहीं दी है।
जनसुराज पार्टी का सूची में नाम भी नहीं
विधानसभा चुनाव में इस बार जनसुराज की ओर से सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की गई है, लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय से जिन 12 राजनीतिक पार्टियों की सूची जारी की गई है। इसमें जनसुराज पार्टी का नाम तक नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने बताया यह आश्यचार्यजनक है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय को इससे अवगत कराया है और चुनाव आयोग से बात करने को कहा है।
जिला मुख्यालय में जब भी राजनीतिक दलों के साथ पदाधिकारियों की बैठक हुई है, उसने उन्हें बुलाया तक नहीं गया। प्रखंड स्तर पर इसी जिले या अन्य जिले में बैठक होती है तो जनसुराज के जिलाध्यक्ष अथवा प्रखंड अध्यक्ष को बुलाया जाता है। पार्टी द्वारा बीएलए की तैनाती की जा रही है।
इन पार्टियों ने इतने बीएलए बनाए :
पार्टी - बीएलए
भाजपा - 3384
जदयू - 3317
राजद - 3190
कांग्रेस - 60
रालोजपा - 30
बसपा - 00
सीपीआइएम - 00
नेशनल पीपुल्स पार्टी - 00
रालोसपा - 00
सीपीआइएमएल - 00
आम आदमी पार्टी - 00
लोक जनशक्ति पार्टी - 00
सभी दलों को बीएलए की सूची देने को कहा गया है। इसमें से कई पार्टियों के द्वारा सूची दी गई है। शेष से भी मांगी गई है। जनसुराज का नाम सूची में नहीं होने के मामले को देखा जाएगा।
सुब्रत कुमार सेन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, मुजफ्फरपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।