Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मेरा बेटा क्रिमिनल है तो उसका भी एनकाउंटर कर दो...', मुजफ्फरपुर में बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 01:39 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मौत और एक अन्य बलात्कार मामले से बिहार की राजनीति में तनाव है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष राजनीति कर रहा है जबकि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और दूसरे के घर पर बुलडोजर चलेगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने मंत्री को हत्या के मामले में बचाते रहे।

    Hero Image
    'अगर मेरा बेटा क्रिमिनल है तो उसका भी एनकाउंटर कर दो...', मुजफ्फरपुर में बोले डिप्टी सीएम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कुढ़नी में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मौत और बलात्कार के एक और मामले से बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष हमलावर है। वहीं, शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार का पक्ष रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष राजनीति कर रहा है। दुष्कर्म के मामले में सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाई जाएगी।

    दूसरे मामले में आरोपित के घर पर बुलडोजर चलेगा। उसकी अवैध संपत्ति जब्त होगी। अपराधी कोई भी हो नहीं बचेगा। मेरा बेटा भी अगर क्रिमिनल है तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए। भाजपा का एक भी नेता या कार्यकर्ता उसे नहीं बचाएगा।

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, वह अपने मंत्री को हत्या के मामले में बचाते रहे। कांटी में एक हत्या में राजद के मंत्री इजरायल मंसूरी का नाम आया था। स्वजन ने आवेदन में नाम दिया, मगर प्राथमिकी में इजरायल मंसूरी को बचा लिया गया।

    उपमुख्यमंत्री ने परिसदन में मौजूद एसएसपी सुशील कुमार को हत्या कांड की फाइल खोलने का निर्देश दिया। मामले की गहराई से जांच करने को कहा।

    एसकेएमसीएच की अधीक्षक गलत बयान दे रही:

    उपमुख्यमंत्री ने कहा, दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के इलाज में लापरवाही पर एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा के बयान को गलत बताया। कहा, वह किसी बैठक में शामिल नहीं होती थी। इतने बड़े अस्पताल में इलाज क्यों नहीं होगा। अगर कोई कमी थी तो पहले कहा जाना चाहिए थे।