Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का हाथ-पैर बांधकर मुंह पर डाला तेजाब, मुजफ्फरपुर में दहेज लोभी ससुराल वालों की शर्मनाक करतूत

    By Keshav Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sun, 16 Nov 2025 12:14 PM (IST)

    Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांधकर तेजाब डालकर हत्या कर दी। मृतका ममता कुमारी के भाई संजय सहनी ने पति, ससुर समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

    Hero Image

    एसकेएमसीएच के पास निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर! Bihar Crime: दहेज प्रताड़ना को लेकर ससुराल वालों ने नवविवाहिता महिला का हाथ पैर बांधकर मुंह पर तेजाब डाल दिया है। तेजाब से झुलसी महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसकेएमसीएच के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत महिला तुर्की थाना के चोरकरिया गांव के दीपू सहनी की पत्नी ममता कुमारी थी। मामले को लेकर महिला के भाई संजय सहनी का पुलिस ने बयान दर्ज किया है। वह कुढ़नी मधुबन के रहने वाले हैं।

    उसने ममता के पति दीपू सहनी, ससुर नरेश सहनी, देवर रितु राज सहनी, नीतेश कुमार, सास व ननद को आरोपित किया है। पुलिस को बताया कि अप्रैल 2024 में उन्होंने अपनी बहन ममता कुमारी की शादी दीपू सहनी से हुई थी।

    शादी के कुछ माह बाद से ही उसके ससुराल के लोग घरेलू और दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। जानकारी मिलते ही उन्होंने ममता के ससुराल के लोगों से बातचीत की। बात नहीं बनने पर उन लोगों ने पंचायत बुलवाया।

    उसके मुताबिक ठीक-ठाक से रखने को तैयार हो गया था। अचानक ममता के बहन रेखा देवी के मोबाइल पर सूचना मिली कि वह बीमार है और अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में जब वह पहुंचे तो उनकी बहन ममता कुमारी का मुंह और गर्दन तेजाब से झुलसी थी।

    वह अंतिम सांस ले रही थी। बहन की हालत देख जब उन्होंने चिकित्सक से बात किया तो हालत गंभीर बताई। कुछ देर बाद ही उनकी बहन की मौत हो गयी। संजय ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन ममता को ससुराल के लोगों ने घरेलू और दहेज प्रताड़ना को लेकर हाथ-पैर बांधकर मुंह पर तेजाब डाल दिया। जिसके कारण उसकी बहन की मौत हुई है।

    इधर, थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्ती दल को भेजकर बयान दर्ज कराया गया है। मृत ममता के भाई ने घरेलू और दहेज प्रताड़ना को लेकर हाथ-पैर बांधकर मुंह पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है। बयान की कापी तुर्की थाना पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। शव को बयान के आधार पर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है।