बहू का मायके जाने के लिए बनना-ठनना ससुर को नहीं लगा अच्छा, लाठी-डंडे से वार कर किया जख्मी
मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में एक महिला राखी बांधने अपने भाई के घर जा रही थी। उसके ससुर ने जेवर पहनने को लेकर उससे मारपीट की और घायल कर दिया। पीड़िता ने थाने में ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने संपत्ति विवाद का भी आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, पारू(मुजफ्फरपुर)। Bihar Crime: असुरक्षा की भावना या सामने वाले के प्रति अविश्वास इंसान से कुछ अप्रत्याशित करा लेता है। इसका परिणाम अक्सर नकारात्मक ही होता है। मुजफ्फरपुर के पारू में अधेड़ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अब वह परेशान है। थाना-पुलिस का चक्कर लग गया है।
आभूषण पहनना अच्छा नहीं लगा
देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया बनिया टोला गांव की प्रियंका भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी। इसके लिए वह तैयार हुई। अपने पास उपलब्ध आभूषण पहन लिए। यही बात उसके ससुर को अच्छी नहीं। पहले तो रोका। जब उसने प्रतिकार किया तो डंडे से मारकर जख्मी कर दिया।
ससुर के विरुद्ध लिखित शिकायत
मायके जा रही बहू के जेवर पहनने का विरोध करते हुए ससुर ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता ने अपने पति के साथ देवरिया थाने पहुंचकर ससुर के विरुद्ध लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मायके जाने से रोक दिया
पीड़िता ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर वह सकरा थाने के सकरा फरीदपुर गांव स्थित अपने मायके जा रही थी। तभी ससुर ने जेवर पहनने की बात को लेकर गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही मायके जाने से रोक दिया।
संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा
जब उसने विरोध किया तो लाठी-डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। महिला ने यह भी कहा कि उसके पति मंदबुद्धि हैं। संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसकी ननद व ननदोई ससुर को भड़काते रहते हैं। ससुर का इस तरह का व्यवहार उसी का परिणाम है।
ननदें पिता का भरतीं कान
उनको भय है कि यदि वह जेवर पहनकर मायके जाएगी तो सभी आभूषण वहीं रख देगी या फिर वहां से वापस नहीं लौटेगी। जबकि मेरा इरादा ऐसा कुछ भी करने का नहीं है। पीड़िता प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2021 हमारी शादी हुई। तब से हमारी दो ननद और ननदोई अक्सर मेरे खिलाफ अपने पिता के कान भरते रहते हैं। इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।