मैं चाहता हूं कि तुम मेरी बेटी से शादी कर लो, प्रेमिका के पिता ने युवक को घर बुलाया और कमरे में बंद कर...
मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी को प्रेमिका के घर बुलाकर पीटा गया। युवती के परिवार वालों ने युवक को कमरे में बंद करके मारा जिससे उसका सर फट गया। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था जिससे युवती के परिजन नाखुश थे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मोहब्बत में इंसान को क्या-क्या दिन देखने को मिलते हैं इसका उसको खुद भी अंदाजा नहीं होता है। शहर के एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। वहां से उसका इलाज करवाया जा रहा।
प्रेमिका के घर जाना पड़ा महंगा
प्रेमिका के पिता के बुलाने पर उसके घर जाना प्रेमी को महंगा पड़ गया। युवक को कमरे में बंद कर पीटा गया। इसमें उसका सिर फट गया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। पिटाई के बाद प्रेमिका के स्वजन ने पुलिस को बुलाकर प्रेमी को पकड़वा दिया।
पुलिस हिरासत में इलाज
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज कराया। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि छोटी कल्याणी के रहने वाला युवक साहू रोड की युवती से प्रेम करता था।
युवती से बातचीत से किया था मना
दो माह पूर्व इसकी भनक युवती के स्वजन को लगी। युवक को डरा-धमकाकर बातचीत करने से मना किया गया। दोबारा दोनों में बातचीत होने लगी।कहा जा रहा है कि युवती के पिता ने एक बार उसको बात करने से मना किया था। बावजूद दोनों ने बातचीत करना बंद नहीं किया। छुप-छुप कर बात करते ही थे। एक दिन प्रेमिका के पिता ने उसे अपनी बेटी से बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया था।
कमरे में बंद कर पिटाई
इस पर दोनों की शादी कराने का चकमा देकर युवक को अपने घर बुलाया। युवक अपनी मां के साथ प्रेमिका के घर आया। उसके आते ही प्रेमिका के पिता समेत अन्य लोगों ने राड व लाठी से युवक को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इसमें उसका सिर फट गया।
मारपीट की घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। जब लोगों ने प्रेम प्रसंक की बात सुनी तो तरह-तरह की बात करने लगे। करियर संवारने की उम्र में इस तरह की चीजों में पड़ने के बाद अब उसका पुलिस और अस्पताल दोनों का चक्कर हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।