Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशानी व तनाव भरी जिंदगी से ऊब चुका हूं, मैं मर्जी से.., मुजफ्फरपुर के बेकरी फैक्ट्री संचालक का फंदे से लटका मिला शव

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:41 PM (IST)

    तिलक मैदान के एजाजी मार्ग में बेकरी फैक्ट्री के संचालक कुर्बान अली (48) का फंदे से लटकता शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक के गले के चारों तरफ से दबाने का निशान मिला है। इस बारे में जब स्वजन से पूछताछ की गई तो उन्होंने इसे आत्महत्या करार दिया। पुलिस दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    फैक्ट्री संचालक के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime : नगर थाने के तिलक मैदान रोड एजाजी मार्ग में संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की मौत हो गई। शव घर की दूसरी मंजिल के कमरे में पलंग के ऊपर फंदे से लटका मिला। स्वजन पुलिस से मौत की सूचना छिपा रहे थे। संदेह पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य एकत्र की। घटनास्थल का वीडियो रिकार्डिग कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसकी पहचान कुर्बान अली (48) के रूप में हुई है। वह इस्लामपुर में बेकरी की फैक्ट्री चलाते थे।

    पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक के गले के चारों तरफ से दबाने का निशान मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में स्वजन आत्महत्या की बात बता रहे है। पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

    परेशानी व तनाव भरी जिंदगी से ऊब चुका हूं

    मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा ... मैं कुर्बान अली, अपनी परेशानी और तनाव भरी जिंदगी से ऊब चुका हूं। मुझे बहुत तकलीफ है। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया बेकरी फैक्ट्री संचालक का घर में फंदे से लटका शव मिला है।

    सुसाइड नोट में तनाव के कारण आत्महत्या की बात लिखी गई है। पोस्टमार्टम रिपेार्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। स्वजन ने कोई आवेदन नहीं दिया है। सुसाइड नोट की लिखावट की एफएसएल से जांच कराई जाएगी।

    चीत्कार सुनकर दौड़े लोग

    बताते हैं कि कारोबारी सपरिवार घर में ही थे। अचानक रविवार को घर में चीत्कार की आवाज पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। घर में कारोबारी को फंदे से लटकते देख लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। स्वजन मोहल्लेवासियों से मौत की बात छिपा रहे थे।

    इसके बाद पुलिस के आने पर छानबीन की गई। पता चला कि घर में कारोबारी पत्नी व तीन बच्चे के साथ रहते थे। पुलिस स्वजन से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा है।

    comedy show banner
    comedy show banner