Muzaffarpur News : राजेपुर के मीनापुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, थानेदार समेत कई चोटिल
Muzaffarpur News जिले के राजेपुर ओपी अंतर्गत मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान छत से पत्थरबाजी के बाद माहौल खराब हो गया। थानाध्यक्ष समेत कई अन्य के चोटिल होने की सूचना है। दो पक्ष का मामला होने की वजह से एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है।

संवाद सहयोगी, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। जिले के राजेपुर ओपी के मीनापुर गांव में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस निकल रहा था। इस बीच गांव में ही असामाजिक तत्वों ने अपने घर की छत से पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। इस पत्थरबाजी की घटना में जुलुस में शामिल करीब 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। इस बीच चिकित्सकों की टीम भी गांव पहुंच गई है। जख्मी की चिकित्सा कर रही है। वहीं पुलिस का इलाज शहर में चल रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष का उपचार कराया गया है। उनके साथ एक और पुलिसकर्मी को चोट लगी है। कुछ अन्य लोगों को भी चोट लगी है। अभी स्थिति नियंत्रित है। पुलिस टीम जुलूस का वीडियोग्राफी करा रही थी। पूरी घटना का वीडियो उपलब्ध है। इससे उपद्रवियों की पहचान कर उन पर प्राथमिकी कराई जाएगी और सख्त से सख्ती कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।