Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की से दोस्ती की, नजदीकी बढ़ाई और अब कह रहे- बचके रहना रे बाबा...

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 10:40 AM (IST)

    Bihar Crime पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई। इसके बाद प्यार का इजहार। फिर दोनों ने एक-दूसरे को अपना-अपना वाट्सएप नंबर शेयर किया। चैटिंग होने लगी। सबकुछ इतना फास्ट होता गया कि समस्तीपुर के इन लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

    Hero Image
    Bihar Crime: पीड़ित लोगों को इंटरनेट मीडिया से खुद को बचाने की सलाह दे रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    दलसिंहसराय (समस्तीपुर), [अंगद कुमार स‍िंह]। Bihar Crime: तकनीक ने एक ओर जहां लाेगों के लिए सुविधाओं के दरवाजे खोल दिए हैं वहीं दूसरी ओर उनके लिए परेशानियां भी पैदा की हैं। यही वजह है कि आए दिन लोग इसके जाल में उलझ कर अपना सबकुछ गंवा रहे हैं। पुलिस के पास भी तब आते हैं जब मामला खत्म हो चुका होता है। ऐसा ही कुछ समस्तीपुर के दलसिंहसराय में देखने को मिल रहा है। जहां समाज के हर वर्ग के लोग इसके शिकार हो गए हैं। अब जब मामला सामने आने लगा है तो पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सभी एक स्वर से लोगों को इस तरह की चीजों के चक्कर से बचने की सलाह दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूड वीडियो के हो रहे शिकार

    दरअसल, समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय के कई लोग साइबर फ्राड के शिकार हो गए हैं। वे न्यूड वीडियो काल के ट्रैप में आ गए हैं। इसकी वजह से उन्हें हजारों रुपये गंवाने पड़े हैं। लोकलाज के भय से उन्होंने यह किसी के सामने कहा नहीं। अब एकाध मामले जब पुलिस के सामने आने लगे हैं तो वे बिना अपनी पहचान जाहिर किए खुद के साथ हुए धोखे की बात कह रहे हैं। एक पीड़ित ने बताया कि उसके पास किसी खूबसूरत लड़की की आइडी से एक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। वे खुद को रोक नहीं सके और उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद तो वे उसके जाल में फंसते ही चले गए। थोड़ी ही देर की चैटिंग के बाद उस लड़की ने दोस्ती का प्रस्ताव देते हुए वाट्सएप नंबर मांगी। यहां भी वे चूक गए और अपना नंबर साझा कर दिया।

    संभलने का मौका ही नहीं मिला

    इसके बाद अब बात वाट्सएप चैट में होने लगी। दोस्ती के तुरंत बाद ही सामने से प्यार का इजहार भी कर दिया गया। सबकुछ इतना तेजी से हो रहा था कि पीड़ित के पास संभलने का मौका ही नहीं था। वे जब तक कुछ समझ और संभल पाते, सामने कोई न कोई नया प्रस्ताव आ जाता। आधे-अधूरे मन से ही सही वे इसे मान लेते। इसके बाद प्यार का वास्ता देकर वीडियो काल करने की बात हुई। जैसे वीडियो काल शुरू हुई, पीड़ित के साथ न्यूड वीडियो रिकार्ड कर लिया गया। इसके बाद असली खेल शुरू हुआ। दोस्ती व प्यार की बात करने वाली लड़की की ओर से पैसे की मांग की जाने लगी। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। 10 से 20 हजार रुपये की मांग होने की वजह से कई ने इसका भुगतान भी कर दिया। समय के साथ मांगी जाने वाली राशि बढ़ने लगी। इसके बाद ही कुछ मामले सामने आए। कुछ पारिवारिक जीवन तबाह होने के भय से चुप हैं तो कुछ सामाजिक प्रतिष्ठा। दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के मामलों की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। मामला आने पर तथ्य के आधार पर उचित करवाई की जाएगी। लोगों को भी इस तरह की धोखाधड़ी से सावधन रहने की जरूरत है ।