बिहार में मुर्गा चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या, घटना के विरोध में सड़क जाम
मुजफ्फरपुर के कोइली इलाके में संजय सहनी नामक एक व्यक्ति की पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस ने समझाकर शांत कराया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, रामपुर हरि (मुजफ्फरपुर)। Bihar Crime: रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोइली इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति की पेड़ से बांधने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृत व्यक्ति की पहचान संजय सहनी (40) के रूप में हुई है।
घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा कि कोईली गांव निवासी संजय शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले थे।
पुलिस पूछताछ में पीड़ित स्वजन द्वारा आरोप लगाया गया कि पड़ोसी विजय सहनी और उनके दो पुत्र समेत दो अन्य लोगों ने मुर्गा चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसमें संजय सहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने संजय सहनी के घर आकर उसके स्वजन को बगीचे में मृत के पड़े होने के बारे में बताया। इसके बाद घर से सभी स्वजन रोते हुए बगीचे पहुंचे।
स्वजन ने देखा कि पेड़ से बंधे संजय मृत पड़े थे। इसके बाद ग्रामीणों ने रामपुर हरि थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की।
इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। इसके बाद स्वजन व इलाके के लोग शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। उग्र लोग वरीय पुलिस पदाधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े थे।
इस बीच पुलिस ने मशक्कत के बाद स्वजन को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को दाह संस्कार के लिए भेजवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
चाकू से गोदकर हत्या मामले में आरोपित को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में रोहित कुमार की चाकू गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित सुबोध राम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपित अभिषेक और नागेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि सुबोध नामजद आरोपित है। घायल अवस्था में रोहित का पुलिस ने बयान दर्ज किया था। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।