महिला को बाल पकड़कर जमीन पर पटका और छीन ली सोने की चेन, मुजफ्फरपुर की घटना जिसने भी सुनी वह सहम गया
मुजफ्फरपुर के रामदयालु सिद्धार्थपुरम में बच्चों को स्कूल बस में बैठाकर लौट रही महिला को बाइक सवार बदमाशों ने गिराकर सोने की चेन छीन ली। महिला प्रतिभा सिन्हा ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। महिला को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु सिद्धार्थपुरम इलाके में बच्चों को स्कूल बस में बैठाकर लौट रही एक महिला को बाइकर्स बदमाशों ने बाल पकड़ जमीन पर पटक दिया। इसके बाद महिला की गले से बदमाशों ने सोने की चेन छीन लिए।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश अघोरिया बाजार रोड की ओर भाग निकले। महिला ने तेजी दिखाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। इसमें महिला आंशिक रूप से चोटिल हो गई।
मामले में वैशाली जिले के गोरौल निवासी वर्तमान में रामदयालु सिद्धार्थपुरम इलाके में रहने वाली महिला प्रतिभा सिन्हा ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें बाइक सवार दो बदमाशों को आरोपित किया है। महिला ने बदमाशों के कद-काठी व हुलिए की जानकारी पुलिस को दी है।
उसकी निशानदेही पर पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आवेदन में महिला ने कहा कि वह बच्चों को स्कूल बस में बैठाकर लौट रही थी। पहले से मोहल्ले में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें पास आने पर बगैर देर किए बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया।
इसके बाद गले से सोने की चेन छिनतई कर भाग गए। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में शहर में चेन छिनतई की घटाएं बढ़ी हैं। बावजूद पुलिस की ओर से इसको रोकने की दिशा में ठोस काम नहीं किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।