भाई के हिस्से की जमीन पहले अपनी पत्नी के नाम कराई, फिर विवाद मिटाने के लिए मां को ही पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के पारू थाना क्षेत्र के बरौलिया में एक बेटे ने 75 वर्षीय मां को जमीन के लिए जहर देकर और डंडे से पीटकर मार डाला। आरोपी संजय राय ने पहले मां के नाम की जमीन लिखवाई फिर खीर में जहर खिला दिया। ग्रामीणों ने उसे शव ठिकाने लगाते हुए पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। मृतक के पुत्र विजय राय ने जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया है।

संवाद सहयोगी, पारू(मुजफ्फरपुर)। Bihar crime: पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद भविष्य में दूसरे भाई विवाद खड़ा नहीं कर सके, इसलिए युवक ने डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। पारू थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में बुधवार की रात कुछ इस तरह की ही घटना हुई।
जमीन के लालच में ममता की प्रतिमूर्ति मां की जान लेने में पुत्र के हाथ भी नहीं कांपे। जब वृद्धा के प्राण पंखेरू उड़ गए, शव छोड़कर भाग रहे पुत्र को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित संजय प्रसाद राय (46) परिवार के साथ गुवाहाटी में रहता था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उससे छोटे दो भाई विजय राय और रमेश राय मेघालय में काम करते हैं।
मंझले पुत्र विजय ने मेघालय से फोन पर बताया कि उसके बड़े भाई संजय ने इसी वर्ष 31 जनवरी को मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय में उन सभी के हिस्से की 18 कट्ठा से अधिक जमीन मां शांति देवी (75 वर्ष) से अपनी पत्नी उषा देवी के नाम रजिस्ट्री करवा ली।
इसके बाद मां को लेकर वह गुवाहाटी चला गया। विगत 20 दिनों पूर्व वह मां को गांव पहुंचाने के बाद गुवाहाटी लौट गया था। इधर तीन दिनों पूर्व संजय फिर गांव आया था। उस जमीन पर कभी विवाद न हो, इसके लिए बुधवार की शाम पहले खीर में जहर मिलाकर मां को खिलाया और उसके बाद डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह शुक्रवार को गांव पहुंच घटना की प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
मृतका के मंझले पुत्र विजय राय की पत्नी रंभा देवी ने बताया कि दो महीने से बच्चे की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वह अपने मायके दुखन सरैया में रह रही थी। बुधवार की रात 10 बजे घटना की जानकारी मिली।
सुबह घर आने पर पता चला है कि भैंसुर ने उनकी सास को जहर खिला और पीट-पीट कर मार डाला है। पंचायत के पूर्व मुखिया मोहन राय ने बताया कि वृद्धा के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे आशंका है कि पहले उसे जहर खिलाया गया होगा। ग्रामीणों के अनुसार इस परिवार के पास कुल डेढ़ बीघा जमीन है, लेकिन संजय ने अपनी मां से 18 कट्ठा से अधिक जमीन पत्नी उषा देवी के नाम रजिस्ट्री करवा ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।