जबसे हुई दूसरी शादी एक दिन भी चैन नहीं...पूर्व बैंककर्मी ने थाने में आवेदन देकर बचाव के लिए लगाई गुहार
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर में एक बैंककर्मी ने अपनी दूसरी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पहली पत्नी के निधन के बाद 2011 में दूसरी शादी की थी। शिकायत में कहा गया है कि पत्नी रुपये के लालच में मारपीट करती है और घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी देती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पत्नी पर घर के किराए के पैसे लेने का भी आरोप है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी निवासी एक पूर्व बैंककर्मी अपनी दूसरी शादी के बाद से परेशान हैं। थाने में दिए आवेदन में उन्होंने अपनी पत्नी और साली पर प्रताड़ित करने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी
राज आनंद ने काजीमोहम्मदपुर थाने को दिए आवेदन में कहा कि पहली पत्नी के निधन के बाद मैंने दूसरी शादी की। अब दूसरी पत्नी मारपीट करती है और घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रही है।
दो बच्चों के पालन-पोषण की समस्या
थाने में दिए आवेदन में कहा कि मेरी पहली पत्नी का निधन हो गया है। इसके बाद मेरे सामने दो बच्चों के पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई। बैंक का काम भी था। ऐसी स्थिति में स्वजन की सलाह से दूसरी शादी करने का फैसला किया।
दूसरी पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया
वर्ष 2011 में दूसरी शादी की। उस समय वह अपेक्षाकृत कम उम्र की थी और पढ़ाई कर रही थी। उसने पढ़ने की इच्छा प्रकट की तो शादी के बाद दूसरी पत्नी की पढ़ाई कराई। मेरे साथ रहते हुए बीए पूरा किया।
सिविल सेवा की तैयारी
इस बीच उसे लगा कि सिविल सेवा की तैयारी करनी चाहिए। मैंने उसे ऐसा करने से नहीं रोका। पूरा सहयोग किया। उसकी तैयारी के लिए बैंक की नौकरी भी छोड़ दी। दुर्भाग्य से उसका सिविल सेवा में चयन नहीं हुआ।
सिविल सेवा में नहीं मिली सफलता
इस बीच वह बच्चे की मां भी बनी। जब उसे लग गया कि सिविल सेवा में वह सफल नहीं हो सकेगी तो उसने बच्चों के साथ घर में ही रहने फैसला किया।
रुपये देने का दबाव बनाना शुरू किया
इसी बीच उसके पुत्र की उच्च शिक्षा के लिए खर्चे बढ़ने लगे। इसके लिए उसने बैंक की नौकरी से मिले रुपये देने का दबाव बनाना शुरू किया। जब इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगी।
किराये का पैसा ले रही
इतना ही नहीं, कहती थी कि यदि पुलिस या किसी और से इसकी शिकायत करोगे तो घरेलू हिंसा में फंसा दूंगी। जबकि घर के किराये के मद से मिलने वाले 30 हजार रुपये वह ले ही लेती है।
बचाव की गुहार लगाई
उसकी प्रताड़ना सहते-सहते जब परेशान हो गया तो पुलिस को शिकायत की। उन्होंने थानाध्यक्ष से इस प्रताड़ना से बचाव की गुहार लगाई है। अपनी जान को खतरा भी बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।