मोतिहारी में मछली व जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
East Champaran news पूर्वी चंपारण के मोतिहारी बेखौफ बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण जमीन संबंधित कारोबार बताया जा रह ...और पढ़ें

बंजरिया (पूर्वी चंपारण) जासं। बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला वार्ड नंबर चार में शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बदमाशों ने मछली व जमीन कारोबारी को गोलियों से भून डाला। मृतक विनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी (30 वर्ष) थे। उन्हें पांच गोलियां मारी गईं। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। वारदात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। सीसी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जमीन कारोबार से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। सूचना पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जहां घटना हुई, उस सड़क के दूसरी ओर विनोद का घर है।
दोस्त के कार्यालय से निकलते ही मारी गोली
विनोद सहनी अपने मुहल्ले के दोस्त बीरेंद्र सहनी के कार्यालय में करीब एक बजे पहुंचे। वहां एक अन्य दोस्त सहबीर भी थे। तीनों एक ही व्यवसाय से जुड़े थे। घटना से कुछ देर पहले सहबीर नमाज पढऩे चले गए। इसके कुछ देर बाद बीरेंद्र भी कमरे से उठकर बाहर निकल गए। कुछ देर बाद विनोद बाहर निकले तो उनपर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश तबतक गोली चलाते रहे, जबतक की उनकी मौत नहीं हो गई। गोली उनकी आंख, कान, पेट, पीठ तथा सिर में लगी है। घटना में छह राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है, जबकि पुलिस ने तीन राउंड गोली चलने की पुष्टि की है। घटना के समय तेज बारिश भी हो रही थी, इसीलिए मुहल्लेवासियों को गोलियों की आवाज नहीं सुनाई देने की बात कही जा रही है।
कारोबारी भागते रहे और बदमाश गोलियां चलाते रहे
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बदमाशों की करतूत सीसी कैमरे में कैद है। इसमें दिख रहा कि तीन बदमाश बाइक से आए थे। एक बाइक स्टार्ट किए बैठा था। वहीं दो बीरेंद्र सहनी के कार्यालय के पास गए। जैसे ही विनोद कार्यालय से बाहर निकले उनपर फायिरंग शुरू कर दी। फुटेज देखने से प्रतीत हो रहा है कि कारोबारी बचने के लिए आगे-आगे भाग रहे थे और बदमाश उनपर गोलियां चलाते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से दारोगा टोला से जानपुल-बेतिया रोड होते हुए भाग निकले। घटना में नाइन एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।