Bihar Crime: मोबाइल रिचार्ज कराने निकली मुजफ्फरपुर की दलित किशोरी को किया अगवा, अचेतावस्था में सीतामढ़ी में मिली
Bihar Crime मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से एक दलित किशोरी का अपहरण कर लिया गया। गंभीर हालत में वह सीतामढ़ी में मिली जहाँ से उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/औराई। Bihar Crime: औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार को मोबाइल रिचार्ज कराने गई दलित परिवार की एक किशोरी को अगवा कर लिया गया। इसके बाद अचेत व गंभीर रूप से घायल हालत में वह सीतामढ़ी के पुपरी इलाके में मिली।
स्थानीय पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देख रविवार की रात एसकेएमसीएच रेफर किया गया। एसकेएमसीएच में किशोरी का इलाज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले में औराई थाने की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देख रविवार की रात ग्रामीण एसपी, एएसपी पूर्वी समेत कई पुलिस अधिकारी एसकेएमसीएच पहुंचकर हाल जाना।
पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किशोरी के बयान के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। किशोरी के पिता ने बताया कि शनिवार को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए घर से वह निकलीं थी। शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश करना शुरू किए।
इसी बीच पता चला कि इलाके के दो लोगों द्वारा उनकी बेटी को अपहरण कर लिया है। इसके बाद मामला दर्ज कराया। इसी बीच औराई थाने की पुलिस को पता चला कि वह सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती हैं। वहां गए तो किशोरी बेहोश पड़ी थी।
पुलिस का कहना है कि एसकेएमसीएच में किशोरी का इलाज किया जा रहा है। उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। होश आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। इधर, घटना की जानकारी पर रविवार की रात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल एसकेएमसीएच पहुंचे। पीड़िता का हाल जाना।
जिलाधिकारी को पूरी घटना की जानकारी देकर बेहतर इलाज की पहल की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार राम भी किशोरी के पिता से बात किए है। सोमवार की सुबह प्रदेश अध्यक्ष एसकेएमसीएच आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।