Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: बाइक सवार ने बीएसएनएल में कार्यरत महिला के गले से हीरा के लाकेट वाली सोने की चेन छीनी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 02:28 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की इलाके में बीएसएनएल कार्यालय से लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। पीड़िता सविता कुमारी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: बाइकर्स ने कच्ची-पक्की इलाके में महिला के गले से हीरा का लाकेट लगी सोने की चेन छीन ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले। महिला रतवारा के बीएसएनएल कार्यालय से काम कर घर लौट रही थीं। इस बीच पीछे से आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव नगर कच्ची-पक्की की सविता कुमारी ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें बाइक सवार दो बदमाशों को आरोपित किया है। छिनतई की घटना वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि सीसी फुटेज के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    आवेदन में कहा कि वह रतवारा स्थित बीएसएनएल कार्यालय में काम करती हैं। काम खत्म होने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे आफिस से घर की ओर जा रही थीं। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मार हीरा का लाकेट लगी सोने की चेन उड़ा ली।

    बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने था और पीछे बैठे बदमाश ने उसके गले से सोने की चेन छीनी। छिनतई के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ीं, लेकिन तेज गति से भाग निकले। बदमाशों के कद-काठी व हुलिए की जानकारी भी पुलिस को दी है। पुलिस उसकी निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है।

    ब्रह्मपुरा में चिकित्सक की मां से छीनी चेन

    मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा थाने के दाउदपुर कोठी में बाइकर्स ने चिकित्सक की मां के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन बदमाश भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने जांच की।

    बताते है डा. प्रकाश सिन्हा की मां घर के बाहर टहल रही थीं। इसी क्रम में बाइकर्स ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगालकर कार्रवाई की जाएगी।

    विदित हो कि बाइकर्स शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार चेन छिनतई को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई को रणनीति नहीं बना रही है। पिछले दिनों छिनतई मामले में कटिहार के कोढ़ा गिरोह के बदमाशों की संलिप्तता मिली थी। कई थानों की पुलिस वहां छापेमारी भी की थी।