Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan Sabha Chunav: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को मुजफ्फरपुर में लग सकता है झटका

    By Prem Shankar Mishra Edited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 13 Oct 2025 11:33 AM (IST)

    Bihar Assembly Election 2025: मुजफ्फरपुर में एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें भाजपा को लाभ और जदयू को नुकसान होने की संभावना है। जिले की 11 सीटों का निर्धारण हो चुका है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। लोजपा को गायघाट सीट मिलने की चर्चा है, जबकि जन सुराज के उम्मीदवार डा. एके दास नामांकन दाखिल करेंगे।

    Hero Image

    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Assembly Election 2025: बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो गया है। इसके साथ ही जिले की 11 सीटों का भी निर्धारण हो गया है, हालांकि किस दल को कौन सा क्षेत्र मिला है इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोजपा के खाते में गायघाट

    माना जा रहा है कि सात सीटों पर भाजपा, तीन पर जदयू और एक पर लोजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे। इनमें से लोजपा के खाते में गायघाट सीट जाने की चर्चा है। वहीं मीनापुर, कांटी और सकरा जदयू के कोटे में जाने की बात कही जा रही है।

    अभी आधिकारिक घोषणा नहीं

    भाजपा के खाते में औराई, मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, बोचहां, बरूराज, पारू और साहेबगंज सीट जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि सोमवार की शाम आधिकारिक रूप से सभी दलों की घोषणा के बाद स्थिति साफ होगी।

    Chirag paswan 1

    2020 में जदयू को थीं चार सीटें

    गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के सीट बंटवारे के क्रम में जदयू को चार सीटें मिली थीं। इसमें कांटी, सकरा, गायघाट और मीनापुर शामिल था। वहीं भाजपा को पांच सीटें मिली थीं।

    वीआइपी को दी मिली थी दो सीटें

    जिसमें कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, पारू, बरूराज और औराई शामिल था। उसी तरह से उस समय मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी को भाजपा ने अपने कोटे से बोचहां और साहेबगंज की सीट दी थी।

    भाजपा को नुकसान नहीं

    सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में भाजपा को सीटों का नुकसान नहीं हो रहा है। जबकि जनता दल यूनाइटेड को एक सीट का नुकसान हो सकता है। गायघाट सीट जदयू के खाते से एनडीए के सहयोगी लोजपा को मिलती दिख रही है।

    लोजपा से कोमल सिंह

    गायघाट से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उस समय राजद से जदयू में आए महेश्वर यादव को जदयू ने अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि उन्हें हार मिली थी और राजद के निरंजन राय ने जीत हासिल कर ली थी। यहां से लोजपा ने एमएलसी दिनेश सिंह की पुत्री कोमल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था।

    महेश्वर यादव के कदम का इंतजार

    न केवल जदयू कार्यकर्ता वरन अन्य दलों को इस बात का इंतजार है कि एनडीए में कौन सी सीट किसको को मिल रही है?खासकर गायघाट की सीट पर एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हंगामा हो गया था। यदि ऐसा होता है तो महेश्वर यादव और उनके बेटे के अगले कदम का सबको को इंतजार होगा।


    जन सुराज से डा. एके दास कल करेंगे नामांकन

    मुजफ्फरपुर : दो दिनों के अवकाश के बाद नामांकन का दौर सोमवार से फिर शुरू होगा। सीट शेयरिंग में देरी के कारण मंगलवार से मुख्य दल के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है।

    जन सुराज के उम्मीदवार डा. एके दास 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए उन्होंने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।