Gopal Rai Death: भोजपुरी अभिनेता गोपाल राय का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
मधौल गांव निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 200 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया जिनमें नदिया के पार जैसी प्रसिद्ध फिल्में शामिल हैं। वे कुछ समय से बीमार थे और मुंबई से घर आकर रह रहे थे। उनके निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

संवाद सहयोगी, सरैया। मधौल गांव निवासी व भोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय (76) का रविवार शाम को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। गोपाल राय ने 200 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता, चरित्र अभिनेता व विलेन का रोल किया था।
इसके अलाव सौ से अधिक हिंदी सीरियल में भी काम किया था। उन्होंने दो दशक तक भोजपुरी फिल्मों में अपनी कला का जलवा बिखेरा। नदिया के पार फिल्म से शुरुआत करते हुए गंगा किनारे मोरा गांव, निरहुआ हिन्दुस्तानी, लगल रह राजा जी जैसी सैकड़ों चर्चित फिल्मों में किरदार निभाया।
कुछ समय से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में अभिनय कर रहे थे। तबीयत खराब होने के कारण चार वर्ष पूर्व मुंबई से घर आकर रह रहे थे। दो वर्ष पूर्व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ व आम्रपाली दुबे ने इनके घर आकर मुलाकात की थी।
निधन पर विधायक अशोक कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रहमतुल्ला राईन मुन्ना, एमएलसी प्रतिनिधि अजय सिंह, जिला पार्षद बिपिन शाही, डा.एमके गिरी राकेश, राजेंद्र राज, सोनू पांडेय, मुखिया सुनील शर्मा, जनसुराज नेता रानू शंकर, किशोर कुणाल, अमित पांडेय, सुनील ठाकुर आदि ने शोक व्यक्त किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।