Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Rai Death: भोजपुरी अभिनेता गोपाल राय का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

    Updated: Mon, 26 May 2025 02:39 PM (IST)

    मधौल गांव निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 200 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया जिनमें नदिया के पार जैसी प्रसिद्ध फिल्में शामिल हैं। वे कुछ समय से बीमार थे और मुंबई से घर आकर रह रहे थे। उनके निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

    Hero Image
    भोजपुरी अभिनेता गोपाल राय का निधन (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, सरैया। मधौल गांव निवासी व भोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय (76) का रविवार शाम को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। गोपाल राय ने 200 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता, चरित्र अभिनेता व विलेन का रोल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलाव सौ से अधिक हिंदी सीरियल में भी काम किया था। उन्होंने दो दशक तक भोजपुरी फिल्मों में अपनी कला का जलवा बिखेरा। नदिया के पार फिल्म से शुरुआत करते हुए गंगा किनारे मोरा गांव, निरहुआ हिन्दुस्तानी, लगल रह राजा जी जैसी सैकड़ों चर्चित फिल्मों में किरदार निभाया।

    कुछ समय से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में अभिनय कर रहे थे। तबीयत खराब होने के कारण चार वर्ष पूर्व मुंबई से घर आकर रह रहे थे। दो वर्ष पूर्व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ व आम्रपाली दुबे ने इनके घर आकर मुलाकात की थी।

    निधन पर विधायक अशोक कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रहमतुल्ला राईन मुन्ना, एमएलसी प्रतिनिधि अजय सिंह, जिला पार्षद बिपिन शाही, डा.एमके गिरी राकेश, राजेंद्र राज, सोनू पांडेय, मुखिया सुनील शर्मा, जनसुराज नेता रानू शंकर, किशोर कुणाल, अमित पांडेय, सुनील ठाकुर आदि ने शोक व्यक्त किया है।