Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gandhi Jayanti 2020: बापू की कर्मभूमि में जयंती पर कार्यक्रमों की धूम, भजन-कीर्तन व नुक्कड़ नाटकों की हुई प्रस्तुति

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 01:09 PM (IST)

    Gandhi Jayanti 2020 गांधी स्मारक व बापू उद्यान में माल्यार्पण भजन-कीर्तन व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति। गांधी स्मारक पर राज्य के कला संस्कृति मंत्री ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन। इसके पूर्व जयंती की पूर्व संध्या पर नवयुवक पुस्तकालय में क्वीज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

    गांधी जयंती पर गांधी उद्यान में बापू की प्रतिमा के नीचे भजन कीर्तन सुनते डीएम व अन्य अधिकारी।

    पूर्वी चंपारण, जेएनएन। महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बापू की कर्मभूमि चम्पारण में कार्यक्रमों की धूम मची है। गांधी स्मारक सह संग्रहालय से लेकर बापू उद्यान तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    बाल उद्यान में गांधी जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने योगमुद्रा वाली प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर इसके बाद भजन कीर्तन व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति शुरू हुई। वहीं गांधी स्मारक पर राज्य के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, कल्याणपुर के विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके पूर्व जयंती की पूर्व संध्या पर नवयुवक पुस्तकालय में क्वीज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।  कार्यक्रम में टीम गांधी, टीम शास्त्री, टीम बोस ने भाग लिया।  कार्यक्रम में टीम शास्त्री अव्वल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी ने प्रतिभागियों को गांधी जी की विचारधारा से अवगत कराया और उनके मार्गो पर चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चो में ज्ञान वर्धन होता है। भाषण प्रतियोगिता में अंजू कुमारी ने प्रथम, नितेश ने द्वितीय और अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरीय उप समाहर्ता मेघा कश्यप ने किया। प्रतियोगिता में भाग लेनेवालों में साक्षी कुमारी, काजल कुमारी, ममता अमित कुमार, नीरज कुमार, विशाल कुमार, अंजलि कुमारी, ज्ञान प्रकाश, राकेश कुमार, रोशनी, उपेंद्र कुमार, नितेश कुमार, दीपजली, ख़ुशी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में डीडीसी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner