Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए लुक में दिखेगा बेतिया रेलवे स्टेशन, इन सुविधाओं से होगा लैस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 01:19 PM (IST)

    अब बेतिया रेलवे स्टेशन का लुक बदला-बदला नजर आएगा। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को जहां सुदृढ़ की जाएगी।

    नए लुक में दिखेगा बेतिया रेलवे स्टेशन, इन सुविधाओं से होगा लैस

    मुजफ्फरपुर। अब बेतिया रेलवे स्टेशन का लुक बदला-बदला नजर आएगा। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को जहां सुदृढ़ की जाएगी। वहीं कई नई आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को देखने को मिलेंगे। परिसर में घुसते ही बाहर जहां पुराने जमाने के रेल इंजन देखने को मिलेगा। वही पूरे परिसर में सौंदर्यीकरण का काम कराया जाएगा। इसके तहत पूरे परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित पार्क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं रेलवे परिसर में विभिन्न रंगों से युक्त फव्वारे का निर्माण किया जाएगा। जो कि यात्रियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। प्रवेश द्वार सहित पूरे परिसर में एलईडी लाइट लगाए जाएंगे। उक्त बातों की जानकारी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड ग्रेड का दर्जा प्राप्त है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का आधुनिकीरण का काम बहुत जल्द शुरू की जाएगी। यात्रियों के लिए स्टेशन पर एसी वे¨टग रूम का निर्माण कराया जाएगा। जहां यात्रियों को 5 रुपए प्रति घंटे की दर से शुल्क देना होगा। जिससे कि यात्रियों को बहुत ही कम शुल्क पर वातानुकूलित एसी वे¨टग रूम की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही चनपटिया, कुमारबाग, रामगढ़वा, छौड़ादानों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही नरकटियागंज बेतिया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सीधे पटना जाएगी और वापस आएगी। वहीं रक्सौल से सुबह 5:30 बजे खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 5 बजे से पहले चलाई जाएगी। जिससे की रास्ते में पड़ने वाले यात्रियों को सुगौली से पटना जाने वाली इंटरसिटी आराम से मिल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें