BCECE से बीटेक की रिक्त सीटों पर नामांकन की तिथि बदली, यहां देखें पूरा डिटेल्स
B.Tech admissions मुजफ्फरपुर समेत बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर नामांकन की तिथियां बदल गई हैं। अब नामांकन 18 और 19 अगस्त को होगा। इससे पहले उम्मीदवार 12 से 19 अगस्त तक अपना आवंटन आदेश जारी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया च्वाइस फीलिंग के बाद होगी जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज चुन सकते हैं। च्वाइस फीलिंग एक ही बार होगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। B.Tech admissions: एमआइटी समेत प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में रिक्त पड़ी सीटों पर नामांकन की तिथि में बदलाव किया गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की मेधा सूची से अब 18 व 19 को नामांकन होगा। इससे पहले 12 से 19 तक अभ्यर्थी एलाटमेंट आर्डर जारी कर सकेंगे।
रिजल्ट का प्रकाशन 12 अगस्त को होगा। इसी आधार पर विद्यार्थियों के लिए सीट का प्रोविजनल एलाटमेंट होगा। बीसीईसीई ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इंजीनियरिंग कालेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए च्वाइस फीलिंग के बाद यह प्रक्रिया होगी।
प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में बीटेक की कुल 7243 सीटें रिक्त हैं। इसमें सामान्य के लिए 1554, सामान्य महिला के लिए 1103, एसटी के लिए 963, एससी महिला के लिए 653, ओबीसी के लिए 64, ओबीसी महिला के लिए 43, ईबीसी के लिए 553, ईबीसी महिला के लिए 621, बीसी कैटेगरी में 292, बीसी महिला कैटेगरी में 406, ईडब्ल्यूएस में 334 और महिला वर्ग में 341 सीटें हैं।
जेईई मेन के स्कोर के आधार पर कालेजों में दो राउंड की नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है। अब परिषद की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। च्वाइस फीलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थी प्राथमिकता व रैंक कार्ड के आधार पर अधिक से अधिक इंजीनियरिंग कालेजों व ब्रांच का विकल्प चुनेंगे।
अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक आवेदन एडिट भी कर सकेंगे। अगर च्वाइस से संतुष्ट हैं तो उन्हें अपने विकल्प को लाक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंट निकाल अपने पास रख सकेंगे। इस क्रम में कोई भी जानकारी अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी पर भेजी जाएगी। किसी भी परिस्थिति में इसे बदला नहीं जा सकेगा। च्वाइस फीलिंग प्रक्रिया एक ही बार होगी। इसमें कोई अभ्यर्थी चूक जाता तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।