BRA Bihar University: मेरिट लिस्ट में झोल, कामर्स के छात्र को बीसीए में एडमिशन के लिए सीट आवंटित
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए जारी मेरिट सूची में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। कामर्स के एक छात्र को बीसीए में नामांकन के लिए चुना गया। कालेज में दस्तावेज सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि छात्र ने गणित की पढ़ाई नहीं की है जिसके कारण उसका नामांकन रद कर दिया गया है। छात्र अब शुल्क वापसी की मांग कर रहा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में कई गड़बड़ी सामने आ रही है। इंटर में कामर्स की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को बीसीए में नामांकन के लिए नाम आवंटित कर दिया गया है।
छात्र का नाम जब एमपीएस साइंस कालेज में आया तो उसने आनलाइन पेमेंट करते हुए शुल्क का भुगतान कर दिया। इसके बाद जब वह अपना दस्तावेज लेकर कालेज में नामांकन कराने पहुंचा तो जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि उसने इंटर में कामर्स की पढ़ाई की है। गणित का पढ़ाई नहीं की है। इस कारण उसका नामांकन नहीं हो सकता है। इसके बाद छात्र लगातार कालेज में पहुंचकर शुल्क वापस करने की मांग कर रहा है।
छात्र का कहना है कि जब वह बीसीए में नामांकन के लिए योग्यता नहीं रखता था तो उसे प्रवेश परीक्षा में शामिल क्यों कराया गया। मामले को लेकर छात्र ने विश्वविद्यालय पहुंचकर भी शिकायत की है। दूसरी ओर आरएन कालेज हाजीपुर में भी गणित में फेल होने वाले छात्र को बीसीए कोर्स में नामांकन के लिए आवंटन की शिकायत मिली है। दूसरी ओर इंटर में कामर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र को एलएस कालेज के बीसीए कोर्स में नामांकन के लिए नाम भेजा गया था। कालेज स्तर से उसका नामांकन नहीं कराया गया।
एलएस कालेज में ही एससी कैटेगरी के अभ्यर्थी के ईडब्ल्यूएस में नाम आवंटित करने की शिकायत की गई है। साथ ही कई कालेजों में कोटि में गड़बड़ी की गई है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बीसीए कोर्स में नामांकन के लिए इंटर में छात्र को आइएससी (गणित) से पढ़ाई करना अनिवार्य है। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि इंटर में कामर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र का नामांकन बीसीए में नहीं हो सकता है। ऐसे छात्र का नामांकन बीबीए कोर्स में हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।