मुजफ्फरपुर में घर में लगी आग में बैंक मैनेजर समेत 5 झुलसे, SKMCH में स्वजन ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में एक घर में दीप प्रज्वलित करते समय आग लगने से बैंक मैनेजर समेत पांच लोग झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना देर रात तीन बजे घटी। अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

केशव कुमार, मुजफ्फरपुर। शहर के माड़ीपुर में घर में दीप प्रज्वलित के दौरान आग लगने से रिजनल बैंक मैनेजर समेत उनके परिवार के पांच लोग झुलस गए। गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सीय लापरवाही को लेकर स्वजन ने जमकर हंगामा किया।
घटना देर रात रात तीन बजे की बताई जा रही है। हंगामा की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार साह वहां पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से चिकित्सक को बुलाकर पीड़ितों को दिखवाया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।