Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराबबंदी में लापरवाही पर बेतिया के उत्पाद विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मियों के वेतन पर रोक

    मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश। कहा शराब तस्करी रोकने को उत्तर प्रदेश की सीमा के सभी प्रवेश द्वार पर बनाएं स्थायी चेकपोस्ट। मार्च एवं अप्रैल में पुलिस व उत्पाद विभाग की ओर से दर्ज मामलों पर समीक्षा की।

    By Ajit KumarEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    पीने वाले की निशानदेही पर विक्रेता को गिरफ्तार कर सप्लाई चेन तोडऩे का निर्देश। प्रतीकात्मक फोटो

    बेतिया, जागरण संवाददाता। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शराब की तस्करी रोकने में लापरवाही पर जिले के उत्पाद विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही शराब तस्करी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा के सभी प्रवेश द्वार पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित करने और शराब पीने वाले की निशानदेही पर विक्रेता को गिरफ्तार करते हुए सप्लाई चेन तोडऩे को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कई ङ्क्षबदुओं पर असंतोष व्यक्त किया। कार्य में शिथिलता व लापरवाही पर उत्पाद अधीक्षक, निरीक्षक व अवर निरीक्षक सहित 35 कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने मार्च एवं अप्रैल में पुलिस व उत्पाद विभाग की ओर से दर्ज मामलों, गिरफ्तारी, वाहन व शराब जब्ती सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की। छापामारी व गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा।

    मिठनपुरा में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, पास से ढाई लाख रुपये भी मिले

    मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने की पुलिस ने रेडलाइट इलाके के चतुर्भुज स्थान चौक के समीप से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब ढ़ाई लाख रुपये, गांजा व स्मैक आदि सामान जब्त किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर सत्यापन के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित गायघाट इलाके का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर और संदिग्धों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि रेडलाइट इलाके से गश्ती पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उसके पास से करीब ढ़ाई लाख रुपये व स्मैक आदि सामान मिले हैं। पूछताछ में उसकी गतिविधि संदिग्ध बताई जा रही है। इस दिशा में जांच कर आगे की कार्रवाई चल रही है।

    दियारा ट्रैक्टर से करें गश्ती

    जिले के दियारा क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर से गश्ती करने का निर्देश दिया। कहा कि यह जिला दो ओर से संवेदनशील है। एक ओर नेपाल तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश। इस परिस्थिति में शराबबंदी की सफलता के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी से समन्वय स्थापित कर सहयोग लें। पुलिस पदाधिकारी एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शराब की सप्लाई चेन ध्वस्त करने का हरसंभव प्रयास करेें। इसमें आमलोगों से भी मदद ली जा सकती है।