जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित क्षेत्र सहायक की परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा 10 अगस्त को होगी। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिये गये दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। यह परीक्षा एक पाली में ली जाएगी।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पेन ले जाने पर रोक
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्र सहायक बहाली परीक्षा में परीक्षार्थी ई प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान पत्र ही ले जा सकते है। आयोग ने पेन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षा कक्ष में आयोग ही पेन उपलब्ध कराएगा। आयोग की ओर से दिये गये पेन से उत्तरपुस्तिका को भरेंगे। कदाचार रोकने इस तरह का कदम उठाया गया है।
परीक्षार्थियों की सघन फ्रीस्किंग के बाद मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा कक्ष में वीक्षक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है। यह परीक्षा 12 से सवा दो बजे तक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।