मुजफ्फरपुर में मृत व्यक्ति के घर पहुंचा नीलामी का नोटिस, डेथ सर्टिफिकेट लेकर कार्यालय पहुंची पत्नी
नीलामपत्र पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी की ओर से पताहीरूप के महेश राम को नोटिस भेजा गया। नोटिस मिलते ही महेश राम की पत्नी गिरिजा देवी दंग रह गई। वह पति का मृत्यु प्रमाणपत्र और आवेदन लेकर कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने नीलामपत्र पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि पति की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी। उन्होंने अधिकारियों से ऋण माफ करने की गुहार लगाई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नीलामवाद मामले में विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गई है। बकायेदारों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजकर ऋण चुकता करने को कहा जा रहा है।
ऋण नहीं देने पर वारंट और कुर्की का भी प्रविधान है। इसी कड़ी में नीलामपत्र पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी की ओर से पताहीरूप के महेश राम को नोटिस भेजा गया।
अतिशीघ्र संपूर्ण बकाया राशि का भुगतान करने को कहा गया अन्यथा इसकी वसूली को लेकर वारंट की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। नोटिस मिलते ही महेश राम की पत्नी गिरिजा देवी दंग रह गई। वह पति का मृत्यु प्रमाणपत्र और आवेदन लेकर कार्यालय पहुंचीं।
उन्होंने नीलामपत्र पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि पति की मौत वर्ष 2011 में हार्ट अटैक से हो गई थी। इससे संबंधित मृत्यु प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया और ऋण माफ करने की गुहार लगाई।
उन्होंने बताया कि पति ने कब और किस विभाग से ऋण लिया था, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं है। पति बहुत नशापान करते थे और 2011 में ही उनकी मौत हो चुकी है। वे आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं और ऋण चुकता करने में असमर्थ हैं। इसलिए इसे माफ करने का अनुरोध किया है।
बताया गया कि सहकारिता विभाग से मृत महेश राम ने ऋण लिया था। इसे चुकता नहीं किया गया। इस पर विभाग की ओर से वर्ष 2015-16 में नीलामवाद दायर किया गया। अब इस मामले में राशि वसूली को लेकर सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई है।
आवेदन मिलने के बाद अब विभागीय प्रविधान का अवलोकन किया जा रहा है। इसमें ऋण माफ करने का नियम है अथवा नहीं, इसका सत्यापन करने का कार्य चल रहा है। इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
इधर लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, उधर नीतीश कुमार को लगा पहला झटका; सीनियर नेता का JDU से इस्तीफा
Bihar Bhumi: लैंड म्यूटेशन में लखीसराय जिले का पिपरिया अंचल फिसड्डी, अब CO पर होगी कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।