Move to Jagran APP

यात्रीगण ध्यान दें, मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद, देखें डिटेल्स

अलीपुरद्वार मंडल में न्यूकूच बिहार और रानीनगर जलपाईगुड़ी के बीच दोहरीकरण कार्य चल रहा है। हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाया गया है। इसके लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई। उनका सफर आरामदायाक होगा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 11:44 AM (IST)
यात्रीगण ध्यान दें, मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद, देखें डिटेल्स
11 स्पेशल ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है।

मुजफ्फरपुर, जासं। अलीपुरद्वार मंडल में न्यूकूच बिहार और रानीनगर जलपाईगुड़ी के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद की गई हैं। 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस छह अक्टूबर को रद रहेगी। वापसी में 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन सात अक्टूबर को रद रहेगी। 09790 उदयपुर से कामख्या जाने वाली ट्रेन छह अक्टूबर को रद रहेगी। 09710 कामख्या से उदयपुर जाने वाली ट्रेन आठ अक्टूबर को रद रहेगी।

loksabha election banner

हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में लगा एलएचबी कोच

हैदराबाद से रक्सौल के बीच चलने वाली 07005 और 07006 सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में सभी कोच एलएचबी लगाए गए हैं। इसके लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई। उनका सफर आरामदायाक होगा। हैदराबाद से 18 नवंबर को यह ट्रेन रक्सौल के लिए रवाना होगी। रक्सौल से अप में यह ट्रेन 21 नवंबर को प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में पहले से एक कोच कम किया गया है।

कोच पहले अभी

एसी-2 एक एक

एसी-3 पांच पांच

स्लीपर 12 11

जनरल दो दो

एसएलआर दो दो

भीएचपी एक एक

कुल 23 22

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन के खडग़पुर व आद्रा जंक्शन पर ठहराव का समय बढ़ा

मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 11 स्पेशल ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसे दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में किया गया है। मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन के समय में खड?पुर व आद्रा जंक्शन पर ठहराव के समय में पांच मिनट बढ़ाया गया है। दरभंगा सिकंदराबाद ट्रेन के झारसुगुड़ा में पहले के निर्धारित समय में पांच मिनट घटा दिया गया है।

सात घंटे बाद जंक्शन पहुंची मिथिला एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर। मिथिला एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची। हावड़ा रेल रूट पर बाढ़ का पानी आ जाने से अप लाइन की ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं। गुरुवार को सात घंटे 03019 बाघ एक्सप्रेस लेट हुई तो शुक्रवार को 03021हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे लेट हो गई। जंक्शन पर इस ट्रेन के आने का समय सुबह पांच बजे है, लेकिन यह साढ़े ग्यारह बजे पहुंची। रक्सौल से वापसी में भी यह काफी लेट हो गई। नारायणपुर में सिग्नल का काम होने को लेकर दोपहर में ब्लाक लिया गया था। इससे नई दिल्ली-सहरसा क्लोन एक्सप्रेस जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर घंटों खड़ी रही। इतनी देर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे।

स्टेशन मास्टर कक्ष का फोन खराब

जंक्शन के स्टेशन मास्टर कक्ष में जीओ का इंक्वायरी फोन दिया गया है। यह हमेशा बंद ही रहता है। इससे सरकारी काम में बाधा होने के बाद मोबाइल नहीं लगने पर इस फोन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। कुछ रेल कॢमयों का कहना है कि जानबूझकर इसे बंद कर दिया जाता है ताकि अधिकारी के आदेश से बच सकें। यही हाल पूछताछ प्रणाली की भी है। रात साढ़े आठ बजे कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की। यात्री पंकज कुमार बताया कि डाउन मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी के लिए काफी देर तक इंक्वायरी फोन पर घंटी बजती रही, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। इससे बारिश में भीगकर स्टेशन जाना पड़ा। वहीं ट्रेन साढ़े सात घंटे विलंब से आई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.