Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Parade 2021: दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी पटोरी के कोसल की कला

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2021 02:50 PM (IST)

    Republic Day Parade 2021 झांकी में कोसल द्वारा बनाए गए लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा होगा विशेष आकर्षण। गायक हिमांशु को सुनेंगे 140 देशों के लोग। बेटी अनामिका परेड में देंगी तिरंगे को सलामी। कोसल के द्वारा बनाई गई कला दिल्ली के मेट्रो की शोभा भी बन चुकी है।

    Hero Image
    झांकी के पूर्वाभ्यास में शामिल कोसल द्वारा बनाई गई पटेल की प्रतिमा

    शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर), जासं। दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस के परेड में पटोरी अनुमंडल अपना जलवा दिखाने वाला है। भले ही पूरे देश के सामने यह अनुमंडल एक छोटा सा स्थल है किंतु इसकी कृति बड़े-बड़े जिले और राज्यों से कहीं बढ़कर दिखने वाली है। यहां की प्रतिभाओं ने इस वर्ष देश के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शोभा में अपना अमूल्य योगदान करने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत पटोरी प्रखंड के चकसलेम निवासी नर्मदेश्वर शर्मा के छोटे पुत्र कोसल कुमार से करते हैं। कोसल राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकार हैं और इन्होंने इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकी में सीआरपीएफ की प्रस्तुति में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति का निर्माण किया है। इस विशालकाय प्रतिमा को बनाने में उसे लगभग एक महीने का समय लगा। ज्ञात हो कि गृह विभाग के तहत सीआरपीएफ के द्वारा निकाली जाने वाली झांकी में कड़े चयन के पश्चात लौह पुरुष की प्रतिमा बनाने का जिम्मा कोसल को सौंपा गया। इससे पूर्व भी कोसल अपनी राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुका है और राष्ट्रीय स्तर की कई एकल प्रदर्शनी में अव्वल साबित हो चुका है। कोसल के द्वारा बनाई गई कला दिल्ली के मेट्रो की शोभा भी बन चुकी है। 

     पटोरी अनुमंडल के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत रमैया गांव निवासी शिक्षिका लल्ली देवी यादव के पुत्र फ्लूटिन होम स्टार के राष्ट्रीय विजेता हिमांशु गणतंत्र दिवस के अवसर पर ÓÓभारत हो रहा आत्मनिर्भरÓÓ गीत को स्वर दे रहा है। इस होनहार गायक को पूरे विश्व के 140 देशों के लोग लाइव सुनने वाले हैं। इस संगीत के लिए हिमांशु का चयन कई गायकों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया। हिमांशु फिलहाल दिल्ली में एक विद्यालय में संगीत का शिक्षक है तथा दूरदर्शन और आकाशवाणी के कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुका है। अपना कई श्रेष्ठ राष्ट्रीय प्रदर्शन कर चुका है। उसके इस गीत को संगीत दिया है शरद श्रीवास्तव ने।मनीष प्राण के द्वारा रचित इस गीत के गायक के रूप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात हिमांशु का चयन किया गया जो इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

     इसी प्रकार मोहनपुर प्रखंड के सरारी गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र पंडित की पुत्री अनामिका पंडित इस बार दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगी और इसके परेड के साथ ही झंडे को सलामी देंगी। बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए एनएसएस के द्वारा चयनित टीम में अनामिका हिस्सा लेंगी तथा परेड में शामिल होगी। अनामिका पंडित पहले भी बिहार राज्य के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर जूडो की कई प्रतियोगिताएं जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन कर चुकी है। कुल मिलाकर राजपथ पर होने वाले इस परेड में पटोरी का जलवा कायम रहेगा और पटोरी अनुमंडल का तीनों प्रखंड इस कार्यक्रम की सफलता का साक्षी बनेगा।