विवि से संबद्ध नौ मेडिकल कॉलेजों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए मंजूरी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध सूबे के नौ निजी होम्योपैथिक और आर्युवेद कॉलेजों में अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे।
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध सूबे के नौ निजी होम्योपैथिक और आर्युवेद कॉलेजों में अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इन कॉलेजों को मान्यता दे दी गई है। ये कॉलेज बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं और सूबे के विभिन्न जिलों में संचालित हैं। सूबे के निजी कॉलेजों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर नामांकन पर रोक लगा दी गई थी। इसमें कहा गया था कि बिना वेरीफिकेशन किए इन कॉलेजों में नामांकन लेने पर इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। विभाग की ओर से वेरीफिकेशन के बाद इन्हें मान्यता दे दी गई है। डीआरसीसी प्रबंधक अमलेंदु कुशवाहा ने बताया कि इस योजना के तहत पहले से जिले के 22 कॉलेजों व विवि में नामांकन लेने पर योजना का लाभ मिल रहा है। साथ ही बिहार भर में यदि कोई कॉलेज नैक से ग्रेडेड नहीं है इससे बाद भी वहां नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के कार्यान्वयन में जिले को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। सेवा नियमित करने के लिए पटना में बैठक करेंगे अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षक अपनी सेवा नियमित करने को लेकर 23 अगस्त को पटना में बैठक करेंगे। इसमें बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारी समेत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.ललित किशोर ने बताया कि नियमितीकरण की मांग को लेकर बैठक में निर्णय लिया जाएगा। संघ के डॉ.राघव कुमार, डॉ.मणि भूषण कुमार, डॉ.नीतेश कुमार, डॉ.अनिल धवन, डॉ.महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ.अफरोज, डॉ.गुंजन कुमार, डॉ.श्वेता झा, डॉ.दिगंबर झा, डॉ.शांतनु, डॉ.बिरजू सिंह, डॉ.रवि भूषण, डॉ.इम्तियाज एवं डॉ.विपिन कुमार आदि ने इसका समर्थन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।