Smart City Muzaffarpur के लोगों के लिए एक और दर्शनीय स्थल तैयार, वाटर फाउंटेन लगाने का काम शुरू
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिकंदरपुर मन सौंदर्यीकरण योजना में वाटर फाउंटेन लगाने का काम शुरू हो गया है। एक फाउंटेन का ट्रायल किया गया जिसे देखने के लिए लोग जमा हो गए। तीनों लेक में सात म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे। 184.63 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें कई विकास कार्य शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Smart City Muzaffarpur: स्मार्ट सिटी मिशन के सिकंदरपुर मन सुंदरीकरण योजना के तहत वाटर फाउंटेन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को एक फाउंटेन लगाकर उसका ट्रायल लिया गया। शाम में जैसे ही रंग-बिरंगी रोशनी के साथ वाटर फाउंटेन चला, देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। तीनों लेक में सात म्यूजिकल वाटर फाउंटेन लगाए जाने हैं।
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीनियर मैनेजर प्रेम देव शर्मा ने कहा कि लेक के सुंदरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। लेक में कार्य कर रही एजेंसी ने वाटर फाउंटेन लगाने का काम शुरू कर दिया है। अभी एक फाउंटेन लगाकर ट्रायल लिया गया है। जल्द ही सभी फाउंटेन को लगाया जाएगा।
बताते चलें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत 184.63 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदरपुर के तीनों मन के सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके तहत तीनों लेक के चारों तरफ पाथ वे, साइकिल टैक, पार्क, म्यूजिकल वाटर फाउंटेन, वोट क्लब, फूड कोर्ट आदि का निर्माण होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।