Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखबिरी की आड़ में शराब का धंधा करने वाला मुजफ्फरपुर के अनिल पटेल को जेल

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 10:53 AM (IST)

    अनिल ने उत्पाद व मद्य निषेध के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट भेजकर शिकायत की थी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया था। फिर आनन-फानन में उसकी गिरफ्तारी की गई।

    Hero Image
    मुशहरी थाने में दर्ज पूर्व के मामले में भेजा जेल, अन्य केसों में रिमांड पर लेगी पुलिस।

    मुजफ्फरपुर, जासं। मुखबिरी की आर में शराब का धंधा करने वाला अनिल कुमार उर्फ अनिल पटेल को गिरफ्तार कर मुशहरी थाने के मामले में जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष मुशहरी ने उसके जेल भेजे जाने की पुष्टि की है। कहा गया कि इसके बाद अन्य शराब के मामले में उसे रिमांड पर लेने की कवायद की जाएगी, ताकि नकेल कसी जा सके। साथ ही शराब के धंधे से गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि जब्ती की कार्रवाई की जा सके। बता दें कि उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के साथ कई थानों का वह मुखबिरी कर रहा था। इसके आड़ में वह खुद शराब का धंधा भी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन पूर्व उत्पाद व मद्य निषेध की टीम ने मिठनपुरा के एक मकान से 91 कार्टन शराब जब्त की थी। इस मामले में भी अनिल पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अनिल ने उत्पाद व मद्य निषेध के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट भेजकर शिकायत की थी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया था। फिर आनन-फानन में उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस का कहना है कि उसके पूछताछ में और शराब धंधेबाजों का नाम सामने आया है। इन सभी पर नकेल कसने को छापेमारी की जा रही है। 

    शराब पीकर हंगामा करने वाला पकड़ाया

    मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने मझौलिया चौक के समीप से नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ा है। वह राहगीरों से उलझ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। पूछताछ में आरोपित की पहचान नारायणपुर पताही के बजरंग कुमार उर्फ बजरंगी पासवान के रूप में हुई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। जासं।