मुखबिरी की आड़ में शराब का धंधा करने वाला मुजफ्फरपुर के अनिल पटेल को जेल
अनिल ने उत्पाद व मद्य निषेध के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट भेजकर शिकायत की थी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया था। फिर आनन-फानन में उसकी गिरफ्तारी की गई।

मुजफ्फरपुर, जासं। मुखबिरी की आर में शराब का धंधा करने वाला अनिल कुमार उर्फ अनिल पटेल को गिरफ्तार कर मुशहरी थाने के मामले में जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष मुशहरी ने उसके जेल भेजे जाने की पुष्टि की है। कहा गया कि इसके बाद अन्य शराब के मामले में उसे रिमांड पर लेने की कवायद की जाएगी, ताकि नकेल कसी जा सके। साथ ही शराब के धंधे से गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि जब्ती की कार्रवाई की जा सके। बता दें कि उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के साथ कई थानों का वह मुखबिरी कर रहा था। इसके आड़ में वह खुद शराब का धंधा भी कर रहा था।
चार दिन पूर्व उत्पाद व मद्य निषेध की टीम ने मिठनपुरा के एक मकान से 91 कार्टन शराब जब्त की थी। इस मामले में भी अनिल पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अनिल ने उत्पाद व मद्य निषेध के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट भेजकर शिकायत की थी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया था। फिर आनन-फानन में उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस का कहना है कि उसके पूछताछ में और शराब धंधेबाजों का नाम सामने आया है। इन सभी पर नकेल कसने को छापेमारी की जा रही है।
शराब पीकर हंगामा करने वाला पकड़ाया
मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने मझौलिया चौक के समीप से नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ा है। वह राहगीरों से उलझ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। पूछताछ में आरोपित की पहचान नारायणपुर पताही के बजरंग कुमार उर्फ बजरंगी पासवान के रूप में हुई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। जासं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।