Muzaffarpur Hyderabad Train: मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच चलेगी अमृत भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से आईटी हब से सीधा जुड़ाव होगा। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी में इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इससे उत्तरी बिहार के यात्रियों को सुविधा मिलेगी क्योंकि पहले सीधी ट्रेन नहीं थी। लंबी और महंगी यात्रा से मुक्ति मिलेगी खासकर छात्रों और महिलाओं को।किराया सस्ता होने से लाखों लोगों को फायदा होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन मिलने से अब लोगाें का सीधा जुड़ाव आईटी के हब से हो जाएगा। रेलवे की इस घोषणा से मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के यात्रियों में काफी खुशी है, लेकिन इस ट्रेन के टाइम टेबल की घोषणा अभी नहीं की गई है।
22 अगस्त को गयाजी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इस बात की घोषणा कर हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के लिए रवाना करेंगे। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। बुधवार की शाम इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दिया। इसके साथ
गयाजी-दिल्ली सहित कई अन्य जगहों से वंदे भारत और अमृत भारत नई ट्रेन खुलेगी। उसकी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अमृत भारत ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री उस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें कि मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं होने से हाजीपुर या पटना से यात्री ट्रेन पकड़ कर जाते थे। मुजफ्फरपुर वाले यात्री को हावड़ा से ब्रेक जर्निंग करना पड़ रहा था। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने में काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रा का समय और लागत दोनों बढ़ जाती है। दूरी भी बहुत अधिक है। 24 घंटे या उससे भी अधिक समय ले लगती है। इससे सुरक्षा भी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ था, खासकर महिलाएं और बच्चों के लिए। हैदराबाद में तेलुगु भाषा बोली जाती है, जो मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए एक चुनौती थी।
कुल मिलाकर, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद की यात्रा एक लंबी, थकाऊ और महंगी यात्रा थी, जिसमें परिवहन, सुरक्षा और भाषा से संबंधित कई परेशानियां थीं।
इसके चलने से यात्री सीधी यात्रा पूरी कर सकेंगे। खासकर आइटी से जुड़े छात्राें को ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर हवाई जहाज से या फिर प्राइवेट गाड़ी से महंगी यात्रा करनी पड़ रही थी। अमृत भारत ट्रेन का किराया सस्ता होने से इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।