Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya से Darbhanga के बीच इन 12 स्टेशनों पर रुकेगी Amrit Bharat Express, 13 घंटे में पूरा होगा सफर; जानिए रूट और टाइमिंग

    अयोध्या से रवाना होने के बाद समस्तीपुर रेलमंडल के आठ स्टेशनों पर उत्सव मनाया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस से लौट रहे यात्रियों को रामलला का दूत मानकर रेलकर्मी और जनप्रतिनिध स्वागत करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अयोजन होगा। जहां-जहां से ट्रेन गुजरेगी वहां-वहां वेलकम किया जाएगा। इसके साथ ट्रेन आगे बढ़ती जाएगी। ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

    By Prem Shankar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 28 Dec 2023 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    अयोध्या से दरभंगा के बीच इन 12 स्टेशनों पर रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Ayodhya To Darbhanga Amrit Bharat Express अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के उद्घाटन से पहले 30 दिसंबर को नए स्टेशन का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल और पूर्व रेलवे के मालदा मंडल से चलने वाली एक-एक अमृत भारत एक्सप्रेस समेत अन्य रेलमंडलों को मिलने वाली नई ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाते ही अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या से सीतामढ़ी-दरभंगा के लिए रवाना हो जाएगी। उक्त ट्रेन से श्रद्धालु मनका, बस्ती, बगहा, बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी और जनकपुर रोड होते हुए रात करीब 12 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। अयोध्या से दरभंगा के बीच यह ट्रेन 13 घंटे में यात्रा पूरी करेगी। अयोध्या और दरभंगा के बीच यह ट्रेन 12 स्टेशनों पर रुकते हुए दरभंगा पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर दो से तीन मिनट का ही स्टॉपेज दिया गया है।

    आठ स्टेशनों पर मनाया जाएगा उत्सव

    अयोध्या से रवाना होने के बाद समस्तीपुर रेलमंडल के आठ स्टेशनों पर उत्सव मनाया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस से लौट रहे यात्रियों को रामलला का दूत मानकर रेलकर्मी और जनप्रतिनिध स्वागत करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अयोजन होगा। जहां-जहां से ट्रेन गुजरेगी, वहां-वहां वेलकम किया जाएगा। इसके साथ ट्रेन आगे बढ़ती जाएगी।

    समस्तीपुर के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आठ स्टेशनों बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल और दरभंगा स्टेशन पर उत्सवी कार्यक्रम होंगे।

    इन स्टेशनों पर रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express Station List)

    • अयोध्या से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान
    • मनकापुर स्टेशन पर आगमन 11:55 बजे और प्रस्थान 11:57 बजे
    • बस्ती स्टेशन पर आगमन 13:02 बजे और प्रस्थान 13:04 बजे
    • गोरखपुर स्टेशन पर आगमन 14:39 बजे और प्रस्थान 14:41 बजे
    • कप्तानगंज स्टेशन पर आगमन 14:51 बजे और प्रस्थान 14:53 बजे
    • बगहा स्टेशन पर आगमन 16:38 बजे और प्रस्थान 16:40 बजे
    • नरकटियागंज स्टेशन पर आगमन 17:40 बजे और प्रस्थान 17:42 बजे
    • रक्सौल स्टेशन पर आगमन 18:42 बजे और प्रस्थान 18:44 बजे
    • बैरगनिया स्टेशन पर आगमन 19:44 बजे और प्रस्थान 19:46 बजे
    • सीतामढ़ी स्टेशन पर आगमन 20:46 बजे और प्रस्थान 20:48 बजे
    • जनकपुर रोड स्टेशन पर आगमन 21:28 बजे और प्रस्थान 21:30 बजे
    • कमतौल स्टेशन पर आगमन 22:10 बजे और प्रस्थान 22:12 बजे
    • दरभंगा स्टेशन पर आगमन 23:50 बजे

    ये भी पढ़ें- दरभंगा से अयोध्या जाने वाली Amrit Bharat Express को लेकर आई बड़ी जानकारी, पश्चिम चंपारण के इस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

    ये भी पढ़ें- दरभंगा से अयोध्या जाने वाली Amrit Bharat Express को लेकर आया बड़ा अपडेट! अब इस स्टेशन पर भी होगा ट्रेन का ठहराव