Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह दो महीने में दूसरी बार आ रहे बिहार, पढ़ें पूरा शेड्यूल
Amit Shah Bihar Visit केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। शाह की जनसभा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है। प्रभारी सिविल सर्जन डा. ज्ञानशंकर ने कार्यक्रम को लेकर तैयारी की समीक्षा की।
सदर अस्पताल अधीक्षक डा. बीएस झा ने बताया कि एंबुलेंस व चिकित्सक की तैनाती रहेगी। किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए हर स्तर पर मेडिकल टीम को अलर्ट रखा गया है। प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि पांच एंबुलेंस सभास्थल था दो सदर अस्पताल में अलर्ट मोड पर रहेगी।
सभी में एक-एक चिकित्सक की तैनाती की गई है। सभास्थल पर टीम सभा से पहले उपस्थित रहेगी। इसके साथ इस सभा में जो भी वीआइपी आ रहे हैं। उनके प्रोटोकाल के हिसाब से एंबुलेंस व मेडिकल टीम तैनात रखी गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री की जनसभा के लिए एक दर्जन एम्बुलेंस तैनाती की जाएगी। इसके लिए सभी पीएचसी प्रभारी को पत्र दिया गया है। इसके साथ वहां पर चिकित्सक की टीम उपस्थित रहेगी।
पढ़ें अमित शाह का बिहार में शेड्यूल
अमित शाह आज दोपहर डेढ़ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे सभा स्थल पहुंचेंगे और तीन बजे तक यहां रहेंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
ऐतिहासिक होगी शाह की जनसभा
.jpg)
संवाद सहयोगी, शिवहर। भाजपा उपाध्यक्ष डा. नूतन सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुजफ्फरपुर के पताही में आयोजित जनसभा ऐतिहासिक होगी। यह जनसभा बिहार की राजनीति में बदलाव का केंद्र बनेगा। उक्त जनसभा में शिवहर जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को लेकर डा. सिंह शनिवार को विभिन्न इलाकों में चलाए गए जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नफरती राजनीति के उखड़ने लगे हैं पैर...', शिक्षक नियुक्ति पर BJP के सवालों पर RJD ने कसा तंज
बिहार की राजनीति में आएगा भूचाल
डुमरी कटसरी मंडल भाजपा अध्यक्ष नितेश कुमार के साथ चमइनीया, लालगढ़, नयागांव, भोरहां, श्यामपुर, रामवन व रोहुआ सहित डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों का सघन दौरा किया। लोगों से मुलाकात की। वहीं जगह-जगह बैठक भी की। भाजपा उपाध्यक्ष डा. सिंह ने कहा कि पताही हवाई अड्डा मैदान में देश के गृहमंत्री अमित शाह की विशाल महारैली के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आएगा। वहीं लोग केंद्र में मोदी सरकार बनाने की हुंकार भरेंगे।
बताया गया कि इस रैली में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और चंपारण के इलाकों के लोग शामिल होंगे। मौके पर सत्यनारायण सिंह, दिनेश कुमार, श्रवण साह, दिलीप सिंह, रामा शंकर महतो, रामबाबू साह, सज्जन साह, उज्ज्वल कुमार, नवीन कुमार, रोहन कुमार, बाबूलाल साह, इंद्रजीत कुमार, कामेश्वर सिंह, ललन सिंह व अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।