बिहार: जन्म के दो दिनों बाद ही पेट से जुड़े अजबोगरीब बच्चों ने तोड़ा दम
मुजफ्फरपुर के एक अस्पतास मे अजीब से जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है जिनके सर, पैर व हाथ अलग-अलग हैं लेकिन छाती से पेट तक आपस में सटे हुए हैं, दो दिनों के बात बच्चों ने दम तोड़ दिया।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। एसकेएमसीएच में रविवार को अजीब से दिखने वाले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। इन आपस में सटे जुड़वा बच्चों को एसकेएमसीएच के एनआइसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन गले से पेट तक आपस में जुड़े (कनज्वाइंड ट्विन्स) बच्चों की मौत जन्म के दूसरे ही हो गई।
ये बच्चे शिवहर श्यामपुर भटहां के रामबन रोहुआं निवासी मोहित कुमार और अन्नू देवी के पुत्र थे। इन्हें गंभीर हालत मेंं रविवार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि जुड़वा बच्चों का प्रारंभिक इलाज किया जा रहा था। उन्हें ऑपरेशन के लिए पटना रेफर किया जाना था, लेकिन मौत हो गई। है।
इन अजीबोगरीब बच्चों की शारीरिक संरचना विचित्र थी, दोनों के सर, पैर व हाथ अलग-अलग है, लेकिन छाती से पेट तक आपस में सटे हुए है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
चिकित्सकों की टीम दोनों की स्थिति पर नजर रखी हुई थी। चिकित्सकों का कहना था कि इन बच्चों का आपरेशन ही एकमात्र विकल्प है, जो कि यहां संभव नहीं है। उन्हें पटना रेफर करने की बात थी लेकिन बच्चों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: AMAZING : इस गांव की रक्षा करते चमगादड़, शुभ कार्य से पहले होती पूजा
इन बच्चों की जांच लगातार कराई जा रही थी। बच्चों के बारे में महिला चिकित्सक ने बताया था कि इसका कारण प्रारंभिक समय में भ्रूण के विकसित होने वक्त अलगाव नहीं होना बताया है। वहीं बच्चे के परिजन उसका बाहर इलाज कराने में आर्थिक तंगी के कारण असमर्थता जता रहे थे। ब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।