Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल, ये है प्रक्रिया

    By Gopal TiwariEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 11:07 PM (IST)

    अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर सेना भर्ती रैली का छह महीने में भर्ती का दरवाजा खुल गया है। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक पोर्टल खुला रहेगा। मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले 8 जिलों के अभ्यर्थी पोर्टल पर इसके लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

    Hero Image
    Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल, ये है प्रक्रिया

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर सेना भर्ती रैली का छह महीने में भर्ती लेने का दरवाजा खुल गया है। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक पोर्टल खुला रहेगा।

    सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अध्यक्ष सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया ने बताया कि अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

    अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए)

    मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले 8 जिले, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण (बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल एवं आग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होगी। इस बार ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद परीक्षा पहले होगी।

    ऑनलाइन सीईई के सेंटर के लिए अभ्यर्थी को पांच सेंटर सेलेक्ट करने होंगे। ये परीक्षा अप्रैल में होगी। जो अभ्यर्थी आनलाइन सीईई में पास होंगे और मेरिट में आएंगे, उनको रैली के लिए बुलाया जाएगा।

    इसकी तारीख बाद में तय की जाएगी। इस बार रजिस्ट्रेशन, योग्यता ओर बोनस मार्कस में काफी बदलाव है। इसलिए अभर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढे़ लें।

    अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा, उसके पश्चात अग्निवीरों की उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जाएगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा।

    जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आएंगे, उन्हें एक मुश्त सेवा निधि मिलेगी। सेना के अधिकारियों की ओर से सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरने की सलाह दी गई है। साथ ही दलालों से सावधान रहने के लिए कहा गया है।

    नई भर्ती प्रणाली में इस तरह किया परिवर्तन

    • अभ्यर्थी joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।
    • अभ्यर्थी को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डाटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।
    • आवेदन शुल्क 250 रुपये प्रति अभ्यर्थी।
    • ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।
    • ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाएंगे।
    • ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को रैली के लिए बुलाया जाएगा।
    • एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारक को भी अब ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।
    • ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण के लिए शारीरिक माप, दस्तावेजीकरण और मेडिकल होगा।
    • मेडिकल क्लियर करने वाले अभ्यर्थी के अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।