Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के बाद अब Muzaffarpur Junction स्थित मस्जिद को भी दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी, तय की जा रही रूपरेखा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:19 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य में मस्जिद की वजह से हो रही परेशानी तथा सुरक्षा कारणों से अब इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। इसके लिए मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष के साथ बैठकर फैसला किया जाएगा। किसी भी प्रकार से कानून व व्यवस्था की स्थिति नहीं बने इसके लिए संबंधित विभागों को भी सूचना दे दी गई है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Junction : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड संख्या चार और पांच के बीच स्थित मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी रेलवे कर रहा है। मस्जिद के कारण हादसे की आशंका को देखते हुए सहायक मंडल इंजीनियर ने रेलवे मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष को पत्र भेजा है। इसमें मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कमेटी के अध्यक्ष को मिल बैठकर रूपरेखा तैयार करने की बात कही गई है। इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी, एसडीओ पूर्वी व सोनपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर को भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि जंक्शन के उत्तर से मंदिर को पूर्व में ही दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। मंदिर के कारण विश्व स्तरीय स्टेशन के निर्माण में बाधा आ रही थी। सहायक अभियंता ने भेजे गए पत्र में कहा है कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है।

    मस्जिद के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। इसके अलावा ट्रेन परिचालान में समस्या आ रही है। इस कारण ट्रेनों का समय से परिचालन प्रभावित होता है। सबसे महत्वपूर्ण रेल पटरियों में तीव्र घुमाव एवं मस्जिद की दीवारों से मानक स्तर से कम दूरी होने से ट्रेन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

    सहायक अभियंता ने पत्र में लिखा है कि मस्जिद में आने-जाने का कोई सुगम रास्ता नहीं है। इस कारण इबादत करने वाले धर्मावलंबी यार्ड के रास्ते आते-जाते हैं। यार्ड में मालगाड़ियों के स्टेबल रहने की स्थिति में वे गाड़ियों के नीचे से पार कर मस्जिद तक पहुंचते हैं। इस कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन कारणों को देखते हुए मस्जिद को दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाना आवश्यक है।

    comedy show banner
    comedy show banner