BRA Bihar University : स्नातक की 1.27 लाख सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी, नामांकन आज से
BRA Bihar University स्नातक की 1.27 लाख सीटों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। नामांकन 12 जुलाई तक होंगे और कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। आनलाइन दस्तावेजों की जांच अनिवार्य है और कालेज राजभवन द्वारा अधिसूचित शुल्क ही ले सकते हैं। प्रीमियर कालेजों का कटआफ अधिक है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्ननातक की 1.27 लाख सीटों पर नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है। इस आधार पर अब शनिवार से 12 जुलाई तक कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया होगी। पहली मेधा सूची में कुल एक लाख 27 हजार 350 विद्यार्थियों को स्थान मिला है।
दूसरी सूची जारी होगी
15 जुलाई से कालेजों में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। निर्धारित अवधि में नामांकन के बाद कालेज रिपोर्ट अपडेट करेंगे। इस आधार पर दूसरी सूची जारी होगी। डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र 2025 - 29 में होने वाले नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। नामांकन के लिए गाइडलाइन सभी कालेजों को उपलब्ध करा दिया गया है।
दस्तावेजों की जांच के बाद ही होगा नामांकन
विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को नामांकन के लिए निर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि आनलाइन आवेदन के समय अपलोड करने वाले दस्तावेज की जांच के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित छात्र का नामांकन रद कर दिया जाएगा।
अधिसूचित शुल्क के आधार पर ही नामांकन
अगर किसी कालेज की ओर से गड़बड़ी की जाती है तो कार्रवाई होगी। साथ ही राजभवन की ओर से अधिसूचित शुल्क के आधार पर ही कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगर कोई कालेज आदेश का पालन नहीं करते हैं और शिकायत मिलती है तो कार्रवा ई होगी। कालेजों को वेबसाइट पर शुल्क संरचना की जानकारी अपलोड करनी होगी। साथ ही नामांकन में लिए जाने वाले शुल्क की कापी डीएसडब्ल्यू कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी।
कालेजवार जारी किया गया है कटआफ
स्नातक में नामांकन के लिए प्रीमियर कालेजों का कटआफ अधिक रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से कालेजवार कटआफ जारी किया गया है। कई कालेजों में आधा दर्जन से अधिक विषयों में कटआफ काफी ज्यादा रहा है। एलएस कालेज में जूलाजी का कटआफ 48.4, एमडीडीएम कालेज में 48, आरडीएस में 53 है। मनोविज्ञान, गणित, इतिहास, हिंदी और भौतिकी का भी कटआफ हाई रहा है। कम आवेदन वाले विषयों में कटआफ कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।