Actress 'फलक खान' ने एमआइटियंस के साथ साझा किए बॉलीवुड के अनुभव, बताईं ये बातें...
एमआइटी में सांस्कृतिक क्लब जुनून की ओर से ऑनलाइन हुआ आयोजन। एमआइटी की पूर्ववर्ती छात्रा रह चुकी हैं फलक।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सांस्कृतिक क्लब जुनून की ओर से टॉक शो का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य अतिथि बॉलीवुड कि प्रसिद्ध अभिनेत्री फलक खान थी। इस शो में फलक खान ने अपने बॉलीवुड अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया।
उन्होंने बताया की वो 2010 बैच में वह एमआइटी की छात्रा रह चुकी हैं। साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की पहली प्रोजेक्ट एमआइटी से ही शुरू की। उनकी आगामी फिल्म वनरक्षक है। जिसमें यह दिखाया जाएगा की जो लोग वन संरक्षण में लगे हुए हैं उन्हें किन-किन तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।
बता दें कि चह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चयनित हुई हैं। इस शो में सवाल-जवाब का भी सत्र रखा गया था। एक छात्र के प्रश्न के उत्तर के क्रम में उन्होंने बताया कि वो मिस महाराष्ट्र (2017) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। उन्होंने आत्म- विश्वास को ही अपना बड़ा हथियार बनाने की सलाह दी। इस तरह उन्होंने बच्चों के साथ कई प्रकार के सफलता के टिप्स भी विद्यार्थियों के साथ साथ साझा किए। शो की अध्यक्षता शाक़ीबुल्ला ने की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।