Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी ज‍िले में अलग-अलग जगहों पर शराब तस्‍करों पर कार्रवाई, शराब जब्‍त

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 05:52 PM (IST)

    मधुबनी ज‍िले के व‍िभ‍िन्‍न स्‍थानों से शराब जब्‍त कर धंधेबाजों को क‍िया गया ग‍िरफ्तार जयनगर से 450 बोतल शराब के साथ ऑटो जब्त वहीं बाबूबरही में शराब पी ...और पढ़ें

    Hero Image
    जयनगर से 450 बोतल शराब जब्त। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मधुबनी (जयनगर), जासं। जयनगर थाना पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान कमला रोड विद्यानगर मोहल्ले से शराब लदे एक तीन पहिया वाहन को जब्त करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस ने एक ऑटो पर लदे 300 एमएल की 450 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की गई। गिरफ्तार शराब तस्कर दरभंगा निवासी तारकेश्वर राय बताया जाता है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने शराबी को किया पुलिस के हवाले

    बाबूबरही। तिरहुता गांव निवासी बेचन राउत शुक्रवार को शराब पीकर नशे में गांव के ही हनुमान मंदिर पर हो-हल्ला व गालीगलौज कर रहा था। वहां उपस्थित लोगों के द्वारा मना किए जाने के बाद भी उसने गालीगलौज जारी रखी। तब लोगों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीएसआई रविन्द्र कुमार ने कहा कि शराबी को जेल भेज दिया गया है।

    68 बोतल शराब के साथ धंधेवाज गिरफ्तार

    बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रजघटा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 68 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद कर धंधेबाज राम एकबाल मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि धंधेबाज शराब को अपने घर में छूपाकर रखा था। पुलिस ने घर में छापेमारी कर नेपाली देसी शराब बरामद कर ली है। होली पर्व को लेकर शराब तस्करों, धंधेबाजों व माफियाओं पर नकेल कसने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। बेनीपट्टी बाजार में रात्रि गश्ती के लिए उगना चौक से अनुमंडल रोड तक पैदल गश्त शुरू की गई है। जबकि, पुलिस गाड़ी से पेट्रोल‍िंंग भी की जा रही है। अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था शांति बनाए रखने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

    60 बोतल देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

    मधवापुर। साहरघाट थाना पुलिस ने 60 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव निवासी मो. मुख्तार के रूप में बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, तस्कर रैमा परती टोल के समीप सिर पर रखकर बोरी में शराब लेकर जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना साहरघाट पुलिस को चौकीदार के माध्यम से मिली। पुलिस साहरघाट खटखटी चौक के पास गश्ती कर रही थी। पुलिस को देख तस्कर शराब की बोरी फेंक कर भागने लगा। पुलिस ने खदेड कर तस्कर को शराब के साथ दबोच लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।