निगम और प्रशासन की पुख्ता तैयारी, आज से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान
शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर निगम और प्रशासन ने कमर कस लिया है।

मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर निगम और प्रशासन ने कमर कस लिया है। डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर मंगलवार से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान शुरू हो रहा है। इसके अलावा पालीथिन के कारण होने वाली प्रदूषण की समस्या पर नियंत्रण के लिए साथ-साथ अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किया है। अभियान में नौ कर्मचारी और पदाधिकारियों की टीम लगाई गई है। उन्हें अतिक्रमण हटाने वाले संसाधनों से भी लैस कर दिया गया है। इसके लिए चार जेसीबी, आठ ट्रैक्टर, दो-दो हाईवा व बाबकट का उपयोग किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने में 40 स्वच्छता दूत की भी मदद ली जाएगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बोचहां कार्तिक कुमार चौधरी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्षों को सशस्त्र एवं लाठी बल उपलब्ध कराते हुए स्वयं मौजूद रहकर अतिक्रमण खाली करवाने का आदेश दिया गया है।
मालूम हो कि डीएम की अध्यक्षता में 12 नवंबर को जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं यातायात प्रबंधन को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें पहले चरण में तीन सड़कों से स्थायी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसमें करबला रोड, मोतीझील से कल्याणी रोड एवं हरिसभा रोड शामिल हैं। इसके अलावा सड़क पर सामान बेचने के मामले में कार्रवाई के लिए चार सड़कें तय की गई थीं। यहां से ठेला, दुकान, सामान आदि जब्त करने की कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इसमें करबला रोड, कंपनीबाग से सरैयागंज, तिलक मैदान रोड एवं जवाहरलाल रोड शामिल है। वहीं अवैध पार्किंग में लगे वाहनों को भी टोचन कर उठाने को कहा गया है।
लंबी अवधि तक चलेगा अभियान मजिस्ट्रेट से लेकर कर्मचारियों की तैनाती अगले आदेश के लिए की गई है। इसलिए यह माना जा रहा कि अभियान लंबी अवधि के लिए चलेगा। नगर प्रबंधक ओम प्रकाश टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके सहयोग के लिए प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह को लगाया गया है। प्रभारी सहायक नूर आलम को टीम प्रभारी बनाया गया है। वरीय प्रभार में निगम के प्रभारी पदाधिकारी विवेक कुमार होंगे। टीम के सभी सदस्यों को प्रतिदिन के कार्य की रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस अभियान के लिए दो सेक्शन सशस्त्र बल, 30 लाठी एवं 20 महिला पुलिस बल की तैनाती एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ कराने का आग्रह एसएसपी से किया गया है। सामान जब्त होने के साथ जुर्माना भी लगेगा
सड़कों पर सामान बेचने वालों पर दोहरी कार्रवाई होगी। उनके सामान को जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। प्रतिबंधित पालीथिन बेचने एवं उपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पालीथिन जब्त करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि पालीथिन के कारण प्रदूषण के साथ नाला जाम की समस्या आती है। इसलिए इसपर भी सख्ती से अभियान चलाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।