Muzaffarpur Junction पर हादसा, ट्रेन शंटिंग के दौरान सहायक लोको पायलट के सीने की हड्डी टूटी
Muzaffarpur Junction शंटिंग के दौरान सहायक लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पता चला कि उनके सीने की हड्डी टूट गई है। डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में शंटिंग के दौरान लापरवाही की बात सामने आ रही है क्योंकि डिब्बे में शंटर या रेड लैम्प नहीं था।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Junction : ट्रेन शंटिंग को लेकर लापरवाही सामने आई है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे शंटिंग के दौरान सहायक लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद धक्का खाकर रूप से घायल हो गए।
वहां मौजूद रेल कर्मियों के शोर मचाने पर गाड़ी नहीं रुकी, तो रेल लाइन किनारे गिरे सहायक लोको पायलट को उठाकर एक नंबर प्लेटफार्म पर लाया गया। रेल चिकित्सक सहित कई रेल कर्मियों को फोन किया गया। आने में देरी होने पर निर्माण कंपनी के ट्रैक्टर से लाद कर जूरनछपरा स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि ट्रेन से धक्का लगने पर उनके सीने की हड्डी टूट गई है और कमर में भी काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद डीआरएम के आदेश पर जांच का आदेश दिया गया है। प्रथम जांच रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
बताया गया है कि सहायक लोकोपायलट को रेल लाइन देखकर पार करना चाहिए था। घटना स्थल मिली जानकारी से रेल अधिकारी को बताया गया है कि शंटिंग के दौरान 15212 के कोच के लास्ट डिब्बा में कोई शंटर या रेड लैम्प नहीं लगा था। इससे सहायक लोको पायलट बैक हो रही गाड़ी के बारे में पता नहीं चल सका।
विदित हो कि पिछले वर्ष नौ नवंबर को बरौनी-लखनऊ ट्रेन की शंटिंग के दौरान बरौनी स्टेशन पर पोर्टर कुमार की मौत चप कर हो गई। इसको लेकर पूरे देश में सेफ्टी सेमिनार चला। बताया गया कि सहायक लोको पायलट नारायणपुर की तरफ से मालगाड़ी लेकर साढ़े तीन बजे एक नंबर प्लेटफार्म के बगल वाले दो नंबर लाइन पर गाड़ी रोक साइट आउट के लिए रेल लाइन पार कर रहे थे।
इसी बीच 20 नंबर लाइन से गाड़ी एक नंबर लाइन की तरफ बैक शंट की जा रही थी। इसी दौरान पश्चिम पैदलपार पथ के समीप धक्का खा गए। लोको पायलट चंद्रप्रकाश समेत अन्य रेल कर्मी दौड़े। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।