Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मरीजों के लिए मिला था एसी, आराम फरमा रहे थे डॉक्टर; विधायक ने खुलवाकर प्रसव कक्ष में लगवाया

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    औराई सीएचसी में मरीजों के लिए मुखिया द्वारा दिया गया एसी चिकित्सक के कमरे में मिला। विधायक रामसूरत कुमार ने निरीक्षण के दौरान इसे प्रसव कक्ष में वापस लगवाया। सीएचसी में डॉक्टरों की कमी ड्यूटी रोस्टर का अभाव और गंदगी देखकर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने की बात कही।

    Hero Image
    बीमारों के लिए मिला एसी, आराम फरमा रहे थे चिकित्सक

    संवाद सहयोगी, औराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वर्ष पूर्व मुखिया की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए एक एयरकंडीशन (एसी) प्रदान किया गया था। मरीजों को उससे कोई सुविधा नहीं मिली, लेकिन चिकित्सक जरूर आराम फरमा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह एसी चिकित्सक के विश्राम के कमरे में लगा था। बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रामसूरत कुमार के सामने जैसे ही यह मामला सामने आया, वह हैरान हो गए। विधायक ने तत्काल प्रभाव से वहां से एसी को खुलवाकर पुनः उसे प्रसव कक्ष में लगवाया।

    औचक निरीक्षण में पहुंचे विधायक सीएचसी की हालत देख आश्चर्यचकित हो गए। सीएचसी में मात्र एक डॉक्टर ऑन ड्यूटी मिले। कहीं भी डॉक्टर की ड्यूटी का रोस्टर नहीं दिखाई पड़ा। स्वास्थ्य प्रबंधक से मांगने पर भी किसी तरह का कोई रजिस्टर विधायक को नहीं दिखाया।

    गंदगी का अंबार

    सीएचसी परिसर में गंदगी का अंबार लगा था। सीएचसी प्रभारी भी अनुपस्थित मिले। इस पर विधायक ने वहीं से विभाग के प्रधान सचिव समेत कई विभागीय अधिकारियों को कॉल कर पूरे मामले की शिकायत की।

    विधायक ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था बदतर है। चिकित्सक ड्यूटी नहीं करते हैं। इससे आम जनों को काफी समस्या हो रही है। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। जांच के दौरान भी सच्चाई पाई गई। वरीय अधिकारियों से शिकायत की गई है।

    होगी कार्रवाई

    विधायक ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जनता को हर हाल में स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। निरीक्षण के दौरान बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner