Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक से प्‍यार कर फंसा क‍िन्‍नर, बेवफाई के शक में आशि‍क ने कर द‍िया बड़ा कांड, पश्‍च‍िम चंपारण का मामला

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 10:54 PM (IST)

    बि‍हार के पश्‍च‍िम चंपारण में एक अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक युवक से आश‍िकी में फंसी क‍िन्‍नर दूसरे की चाहत में खानी पड़ी गोली बेत‍िया के आईटीआई के समीप की घटना ग्रामीणों ने एक व्‍यक्‍त‍ि को पकड़ पुलिस को सौंपा।

    Hero Image
    पश्‍च‍िम चंपारण में घटना के बाद क‍िन्‍नरों से पूछताछ। फोटो-जागरण

    बेतिया (पचं), जासं। ब‍िहार के बेत‍िया में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। क‍िन्‍नर के प्‍यार में पड़े एक युवक ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। उसकी आश‍िकी में उस समय एक ऐसा मोड़ आ गया ज‍िसने उसे अंदर तक ह‍िला द‍िया। हुआ कुछ ऐसा क‍ि वह क‍िन्‍नर उसे छोड़ क‍िसी अन्‍य युवक को द‍िल दे बैठी। उन दोनों के बीच जब प्रेम की प‍ींगें बढ़ने लगी तो यह युवक इसे बर्दाश्‍त नहीं कर सका। उसने आव देखा न ताव और सह‍योग‍ियों संग म‍िलकर क‍िन्‍नर स‍ह‍ित दो को गोली मार दी। शहर में यह घटना चर्चा का व‍िषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें क‍ि रविवार की दोपहर बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई मोहल्ले में गोली मार एक किन्नर सहित दो को घायल कर दिया है। पंडिताइन किन्नर (35) के बाएं पैर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खसुआर लालगंज निवासी सद्दाम हुसैन को कमर में गोली लगी है। दोनों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि चार की संख्या में आए बदमाशों ने गोली मारी है। मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस मौके से एक खोखा भी बरामद की है। बताया जाता है कि पंडिताइन किन्नर आईटीआई मोहल्ले में राम लखन स‍िंह यादव कॉलेज के समीप रहती हैं। कुछ वर्ष पहले चनपटिया पुरैना के गुड्डू अंसारी से उसका प्रेम संबंध था। करीब दो वर्ष दोनों के प्रेम संबंध में दरार आ गई। फिर किन्नर ने सद्दाम हुसैन से अपनी नजदीकी बढ़ा ली। इससे पूर्व प्रेमी गुड्डू अंसारी काफी नाराज था। अस्पताल में भर्ती घायल पंडिताइन किन्नर ने बताया कि करीब 15 दिन पहले गुड्डू अंसारी ने उसे सद्दाम हुसैन से संबंध तोडऩे की धमकी भी दी थी। शनिवार को भी वह आया और संबंध नहीं तोडऩे पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में बताया कि रविवार की दोपहर चार- पांच लोग उसके दरवाजे पर आए। दरवाजा खोलते ही फायर‍िंग शुरू कर दी। जिससे दोनों को गोली लग गई। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है।