गांव में अपना भौकाल बनाने के लिए युवक ने खरीदा कारतूस, पहुंच गया हवालात, मुजफ्फरपुर की घटना
Bihar Crime मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति से कारतूस खरीदी थी। पुलिस ने युवक और कारतूस बेचने वाले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

संवाद सहयोगी, मड़वन(मुजफ्फरपुर)। गांव के लोगों को डराने के इरादे से खरीदे गए कारतूस के साथ एक युवक को करजा पुलिस ने दबोचा है। मामला थाना क्षेत्र के पकड़ी का है। गिरफ्तार युवक की पहचान पकड़ी पकोहीं निवासी 19 वर्षीय मो. सुहैल के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी पकोहीं निवासी मो. सुहैल के पास कट्टा व गोली रखे होने की सूचना मिली। इसके बाद करजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के घर पर छापेमारी की। इस दौरान युवक घर पर नहीं मिला, लेकिन खोजबीन करने के बाद उसे घर के बगल से दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक से पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि लोगों को डराने धमकाने के लिए उसने गांव के ही एक व्यक्ति से कारतूस खरीदी है। थाना अध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि युवक का अभी कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
उन्होंने बताया कि युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति से कारतूस खरीदा था। जिसके घर पर छापेमारी की गई है, लेकिन वह फरार हो गया। युवक के हाथों कारतूस बेचने वाले व गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कारतूस बेचने वाले की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल करवाई प्रभावित होने की वजह से उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।