Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक से चैट करने पर महिला की पिटाई, प्रेमी के पास जाते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा.. अब हिसाब बराबर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:19 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में एक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भाग रही थी लेकिन उसके पति ने उसे स्टेशन रोड पर पकड़ लिया। पकड़े जाने पर पत्नी ने पति की पिटाई कर दी जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दंपती को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर बात करने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। आसपास में अजीबोगरीब घटनाएं घटती ही रहती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होतीं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। मंगलवार को स्टेशन रोड में कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली।

    घर से भागकर प्रेमी के पास जा रही एक महिला को उसके पति ने स्टेशन रोड में पकड़ लिया। महिला ने खुद को पकड़े जाने पर उल्टे पति की सड़क पर ही पिटाई कर दी।

    इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दंपती को लेकर थाने पहुंची। वहां पूछताछ कर रही है।

    बताया गया कि 27 अगस्त को महिला अपने पति के साथ लुधियाना से मुजफ्फरपुर आई है। वह सदर थाना क्षेत्र स्थित आवास में पति के साथ रह रही थी। कुछ दिन पहले उसके पति ने उसे इंस्टाग्राम पर एक अनजान युवक से चैट करते हुए पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे क्रोधित होकर उसने पत्नी की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, आगे उससे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

    पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि पिटाई वाली घटना के दूसरे ही दिन उसने पति को एक महिला से बात करते पकड़ लिया। इसके बाद तो घर में महाभारत की स्थिति हो गई। दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ। एक-दूसरे के चरित्र को लेकर उलाहना देने से लेकर तमाम तरह की बातें हुईं।

    इस बीच महिला ने पति से नजर बचाकर अपने प्रेमी से बात की और पूरी घटना बताई। साथ ही अब पति के साथ नहीं रहने की बात भी उससे कही। इसके बाद प्रेमी ने महिला को अपने पास यूपी बुला लिया।

    उसके अपने पास बुलाने और साथ-साथ जीवन गुजारने का आश्वासन देने के बाद महिला अपने बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी के पास जाने का फैसला कर लिया।

    सबसे नजरें बचाकर वह मंगलवार को प्रेमी के पास उत्तर प्रदेश जाने के लिए रेलवे स्टेशन चल दी। दूसरी ओर चैटिंग वाली घटना के बाद पति उसकी हमेशा निगरानी करने लगा था। वह जैसे ही घर से निकली उसको सूचना मिल गई।

    पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच गया। प्रेमी के पास जाने के लिए वह ट्रेन पर सवार हो पाती उससे पहले ही पति ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner