Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती अवध असम एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी के शौचालय में गूंजी किलकारी, परेशान पिता ने इस तरह मैनेज किया सबकुछ

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:34 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में एक महिला ने चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में बच्ची को जन्म दिया। पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला अपने पति के साथ अवध असम एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। हाजीपुर में प्रसव पीड़ा होने पर उसने शौचालय में बच्ची को जन्म दिया। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेलवे चिकित्सकों और आरपीएफ ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    कंट्रोल को सूचना मिलने के बाद महिला को सहायता उपलब्ध कराई गई। सौ. रेलवे

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। चलती ट्रेन के स्लीपर कोच के शौचालय में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। वह पति के साथ यात्रा कर रही थीं। महिला बेबी सुल्ताना, पति आलम गिरी पश्चिम बंगाल के न्यू कूचबिहार की रहने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15910 अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के एस-6 में 62 व 64 नंबर बर्थ पर पति के साथ सफर कर रही थीं। रोहतक से न्यू कूचबिहार जा रही थीं। हाजीपुर में प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन के अंदर किसी चिकित्सक को नहीं पाकर शौचालय में चली गईं।

    वहीं, स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। पति ने कोच कंडक्टर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल को मैसेज किया गया। मुजफ्फरपुर ट्रेन पहुंचने पर रेलवे के वरीय चिकित्सक शालीग्राम चौधरी टीम के साथ एंबुलेंस लेकर पहुंचे। इधर स्टैटिक टीटीई, आरपीएफ की कांस्टेबल श्वेता लोधी, कांस्टेबल दीपक कुमार पहुंचे। एंबुलेंस से ले जाकर आरपीएफ ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

    comedy show banner
    comedy show banner