Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, हालत गंभीर Muzaffarpur News

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2020 11:21 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के गायघाट के एक क्वारंटाइन सेंटर की घटना। एक प्रवासी ने अपने शरीर मे आग लगाकर खुदकशी की कोशिश की हालत गंभीर। पुलिस कर रही मामले की जांच

    मुजफ्फरपुर में क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, हालत गंभीर Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के गायघाट प्रखंड के कमरथू कन्या विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में गुरुवार की देर रात एक प्रवासी ने पेट्रोल छिड़ककर शरीर में आग लगा ली। गंभीर स्थिति में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से आया था प्रवासी

    गायघाट बीडीओ ने बताया कि युवक मुंबई से गत सप्ताह गायघाट स्थित अपनी ससुराल आया था। वह बाइक से यहां पहुंचा था। उसे स्थानीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नजदीक में ससुराल होने के कारण युवक वहां जाना चाहता था। लेकिन, ससुराल वालों ने केंद्र पर ही रहने को कहा। इस कारण गुस्से में आकर उसने खुदकशी की कोशिश की। गायघाट थानेदार ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे घटना की सूचना मिली। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner