पूर्वी चंपारण में दो किलो चरस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
पूर्वी चंपारण के पुरुषोत्तमपुर गांव से मुमताज को पुलिस ने किया गिरफ्तार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी लाखों रुपये है बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य पुलिस लगातर जांच पड़ताल कर तस्करों पर कार्रवाई कर रही।
पूर्वी चंपारण (छौड़ादानो), जासं। थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दो किलो चरस के साथ कारोबारी मुमताज अहमद को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लाखों रुपए बताया जा रहा है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर अधिकारियों के साथ टीम का गठन किया गया। फिर पुरुषोत्तमपुर गांव में छापेमारी कर करीब 52 वर्षीय मुमताज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।
पुलिस इस बात के उदभेदन में है कि उक्त चरस कहां से प्राप्त किया गया है। साथ ही किस शहर में डिलिवरी देना था। ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय गिरोह का भंड़ाफोड़ हो सके। बता दें कि उक्त गांव जाली नोट व नारकोटिक्स कारोबार मामले में चर्चित रहा है। इसको लेकर देश के विभिन्न प्रांतों की पुलिस छापेमारी कर चुकी है। वहीं इस गांव के करीब चार से अधिक लोग अबतक जाली नोट कारोबार मामले में जेल भी जा चुके है। वहीं गिरफ्तार मुमताज भी इससे पूर्व जेल जा चुका है। उस पर जाली नोट कारोबार से संबंधित मामला है। वही आपराधिक मामले में इसकी संलिप्तता के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल उसे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड संख्या 237 /21 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व पुसअनी श्रीनिवास राम ने की।
मेहसी में ट्रक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद
चकिया। मेहसी नगर क्षेत्र के मंजन छपरा गांव से एनएच 28 को जोडऩे वाली सड़क में हाई स्कूल की चहारदीवारी के बगल से पुलिस ने गुरुवार की रात्रि मिनी ट्रक पर लदे 342 कार्टन अवैध शराब के साथ ट्रक को जब्त किया है। दो माह के अंदर पुलिस को तीसरी बड़ी सफलता मिली है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम एक बड़ी ट्रक से भारी मात्रा में शराब आया था, जिसे मेहसी के ही एक गुप्त स्थान पर आधा ट्रक माल उतारा गया। जिसमें एक खेप शराब इसी ट्रक से ओपी थाना क्षेत्र के किसी गांव में उतारा गया व दूसरी खेप शराब मंजन छपरा गांव के निकट ही उतरना था। इसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी देख ट्रक चालक पुलिस से बचने के लिए गाड़ी लेकर भागने लगा। इसी क्रम में एनएच से मंजन छपरा गांव की ओर जाने वाली सड़क में हाईस्कूल के चहारदीवारी के बगल में चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया। शराब सहित ट्रक अमरूद के खेत मे पलट गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।