Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखाड़ों में दिखा दिल दहलाने वाले खेल

    By Edited By: Updated: Tue, 06 Dec 2011 02:19 AM (IST)

    माधोपुर चौक पर हुआ मुकाबला, सजावट देख लोग मंत्रमुग्ध

    मुजफ्फरपुर, संवाददाता : मुहर्रम की नौ तारीख को विभिन्न स्थानों से सुन्नी समुदाय के लोगों ने अखाड़ा जुलूस निकाला। इस दौरान कलात्मक के साथ दिल को दहला देने वाले खतरनाक खेल दिखाए गए। अखाड़ों को झिलमिल रोशनी से सजाया गया था। कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर चौक पर पूरी रात अखाड़ों के बीच खेल का जबरदस्त मुकाबला हुआ। विशुनपुर गिद्धा से नूरानिया अखाड़ा निकला। अखाड़ा के ऊपरी हिस्से पर दो गुम्बदों के बीच में अल्लाह लिखकर उसे झिलमिल रोशनी से सजाया गया था। बेहतरीन लाइटिंग ने सबका मन मोह लिया। खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज खेल दिखाए। चकभिक्की के मखदु्रमिया अखाड़ा, माधोपुर पश्चिम के निजामिया अखाड़ा, माधोपुर पूर्वी के शानिया अखाड़ा व पुरुषोत्तमपुर के इस्लामिया अखाड़ा की सजावट देख कर भी लोग मुग्ध हो गए। हर अखाड़ा के खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक खेल का मुजाहिरा किया। कोई किसी से किसी मामले में कम नहीं। चाहे सजावट हो या खेल। खिलाड़ियों ने पूरी रात बाना, बगैठी, लाठी, तलवार, भाला, आग आदि के खेल दिखा कर लोगों का मनोरंजन किया। इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। पूरी रात लोग खेल का मजा लेते रहे। सुबह में झंडा मिलान के बाद खेल समाप्त हुआ। इधर, कांटी की दामोदरपुर पंचायत से अहमदिया अखाड़ा समेत विभिन्न स्थानों से अखाड़ा निकाला गया। अखाड़ा के लाइसेंसी हाजी बशीर सरदार ने बताया कि दस मुहर्रम को भी अखाड़ा निकाला जाएगा। इधर औराई प्रतिनिधि के अनुसार विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया चौक पर खेल दिखाया। औराई पूर्वी टोला, पाकड़ चौक, औराई गोट, महेश स्थान, परसामा टोला, नया गांव, मकसुदपुर के लोग जुलूस में शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर