प्रार्थना गीत के रचयिता सीएम को सुनाना चाहते सस्वर गीत
- सीएम की सेवा यात्रा पर जताई दोहरी खुशी
मुजफ्फरपुर, काप्र : राज्य प्रार्थना गीत के रचयिता एमआर चिश्ती सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सस्वर अपनी रचनाओं को सुनाना चाहते हैं। इस अमूल्य उपलब्धि पर वे बेहद प्रसन्न तो हैं हीं। उन्हें इस बात की दोहरी खुशी है कि जल्द ही शहर में सूबे के मुखिया आ रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने उनके समक्ष अपनी सुमधुर रचना का बिना संगीत सस्वर पाठ करने की इच्छा व्यक्त की है। बकौल एमआर चिश्ती, यदि मौका मिला तो प्रार्थना गीत का सस्वर पाठ से चूकना नहीं चाहेंगे। अपनी लेखनधर्मिता के बारे में चिश्ती ने बताया कि वे अपने बड़े अब्बू (अंकल) शबनम कमाली से प्रभावित हैं। शबनम कमाली अपने जमाने के नामचीन साहित्यकारों में से थे जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था। आज मैट्रिक की उर्दू की किताब में पहला चैप्टर शबनम कमाली के नाम ही है।
उधर, श्री चिश्ती को इस उपलब्धि पर उनके चाहने वाले भी हर्षित हैं। साहित्यकार एवं बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव, साहित्यकार रविंद्र कुमार वर्मा रवि, डॉ. संजय पंकज, पंकज कर्ण, माधवेंद्र वर्मा, शिबगतुल्लाह हमीदी, अल्तमश दाउदी, रामनंदन राय, प्रवीण कुमार मिश्र, नर्मदेश्वर चौधरी, गोपाल फलक, डॉ. जफर सादिक, खालिद जिलानी, तारिक ओस्मानी, सुल्तान अहमद, हसमत रजा आदि ने बधाई दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।